
दौसा। लालसोटडीडवाना ग्राम में राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल के खेल मैदान पर 65वीं जिला स्तरीय छात्र क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। सांसद जसकौर मीणा ने कहा कि खिलाडिय़ों की प्रतिभाओं को निखारने के लिए डीडवाना में एक करोड़ रुपए की लागत से खेल स्टेडियम का निर्माण केंद्र सरकार से करवाया जाएगा।
इसके लिए राज्य सरकार खेल स्टेडियम बनाए जाने का प्रस्ताव भेजें, जिस पर केंद्र सरकार से कार्रवाई कराई जाएगी। उन्होंने नली वाली माता जी के लिए 20 लाख रुपए सांसद कोष से दिए जाने की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि वे भाजपा सांसद है, भाजपा की रीति नीतियों की पैरवी करना उनका काम है, मगर विकास के मामले पर वे दलगत राजनीति से ऊपर उठकर काम करती हैं। अगर कांग्रेस का प्रतिनिधि भी विकास काम में मदद करता है तो कोई गुरेज वाली बात नहीं है।
विकास के मुद्दे पर सभी को ही एक मत होकर क्षेत्र के विकास के लिए काम करना चाहिए। कार्यक्रम में पंचमुखी हनुमान मंदिर के पीठाधीश्वर संत रघुनाथ दास महाराज के लगाए गए श्रीराम के नारे के जयघोष से समूचा खेल मैदान गूंज उठा।
मंत्री परसादी लाल मीणा जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम मीणा, ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी गोविंद नारायण माली, एलपी शर्मा, सरपंच विनोद फुलवरिया, सरपंच संघ अध्यक्ष मोतीलाल मीणा राहुवास, पूर्व सरपंच दीपक पटेल विशिष्ट अतिथि रहे।
प्रतिवेदन प्रधानाचार्य मदन लाल पारीक ने पेश किया। रामकरण शर्मा, राकेश सामोत्या, दीनदयाल शर्मा, रामजी लाल शर्मा, बद्रीलाल चोपड़ा, राकेश शर्मा आदि मौजूद थे। संस्था प्रधान मदनलाल पारीक ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जिले की 20 टीमें भाग ले रही हैं। इसमें 17 वर्ष की आयु वर्ग के 259 विद्यार्थी भाग लेंगे वहीं 19 वर्षीय आयु वर्ग में 28 टीमें तथा 296 में विद्यार्थी भाग लेंगे।
यह भी पढ़ें-तोगड़ा से जेजूसर तक सड़क, डाबड़ी बलौदा में 38 लाख से बनेगा उप स्वास्थ्य केंद्र भवन