
इस अवसर पर जयपुर मंडल के मुख्य महाप्रबंधक अमिताभ चटर्जी ने जयपुर स्थित प्रधान कार्यालय में ध्वजारोहण किया।
इस अवसर पर जरूरतमंद परिवारो को भोजन उपलब्ध करवाने वाली संस्थान अक्षय पात्र को ₹500000/- की सहायता प्रदान की।
इस माह राजस्थान के कोटा बीकानेर जोधपुर उदयपुर और अलवर स्थित राजकीय सरकारी अस्पतालों में 4 -4 वेंटिलेटर प्रदान किए गए।
बैंक प्रबंधन द्वारा 201 जरूरतमंद परिवारो को सूखा राहत राशन सामग्री भी प्रदान की गई।
इस अवसर पर महाप्रबंधक शिवाओम दिक्षित, अनुज भटनागर मंडल विकास अधिकारी देशबंधु कटारिया समेत बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों ने और उनके परिवार के सदस्यों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए समारोह में शिरकत की।
जयपुर मंडल के मुख्य महाप्रबंधक अमिताभ चटर्जी ने जयपुर स्थित प्रधान कार्यालय में ध्वजारोहण किया
यह भी पढ़ें: भारतीय स्टेट बैंक जयपुर मंडल द्वारा द्वारा वंडर क्रिकेट एकेडमी को वॉटर कूलर भेंट
वैश्विक महामारी कोविड-19 से संघर्ष कर रही जयपुर ट्रैफिक पुलिस के 1300 कोरोनावारियर्स को सैनिटाइजर, फेस शिल्ड, फेस मास्क भेट की गई।
इस अवसर पर पूरे राजस्थान में बैंक शाखाओं के माध्यम से बैंक द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधारोपण भी किया गया।