उम्मेद सिंह तंवर के मनोनीत होने पर प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी महासचिव ने हर्ष व्यक्त किया

पाली। राजस्थान प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की महासचिव डिंपल राठौड़ ने जैसलमेर के जिलाध्यक्ष पद पर उम्मेदसिंह तंवर को नियुक्त करने पर प्रसन्नता जाहिर की हैं।
राठौड़ ने इसके लिए कांग्रेस आलाकमान का आभार जताते हुए कहा कि उचित,अनुभवी व योग्य व्यक्ति को जिलाध्यक्ष बना कर सभी कार्यकर्ताओं का व लोगों का दिल जीता हैं।

तंवर ने पिछले वर्षों में प्रदेश भर में दौरे किए और सभी जातियों सहित अपने समाज के लोगों को पार्टी की विचारधारा से जोड़ने का काम किया हैं। राठौड़ ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं, और कहा कि उनके चयन से जैसलमेर में पार्टी के कार्यकर्ताओं को मान सम्मान के साथ पार्टी संगठन को मजबूती प्रदान होगी।

यह भी पढ़ें-मानवाधिकार आयोग के सदस्य महेश गोयल ने की जनसुनवाई