
- स्टैंड-अप स्पेशल ‘कुंग फु बोंडा’, हॉरर कॉमेडी ‘भूत पार्ट वन- द हॉन्टेड शिप’ और अन्य रोमांचक टाइटल्स
मुंबई। इस हफ्ते अमेज़न प्राइम वीडियो घर बैठे आपके लिये लेकर आया है रोचक भारतीय और अंतरराष्ट्रीय टाइटल्स। एकेडमी अवॉर्ड से सम्मानित, ‘पैरासाइट’, ‘जोकर’ और ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड’ के लॉन्च के बाद, अमेज़न प्राइम वीडियो लेकर आया है, कई सारे पुरस्कार जीतने वाली फिल्म ‘लिटिल वुमन’।
ग्रेटा गेर्विग द्वारा निेर्देशित और लिखी गयी यह फिल्म लूसिया मे अलकॉट के नये जमाने के क्लासिक उपन्यास से प्रेरित है। यह 26 अप्रैल से स्ट्रीम होगी।
प्राइम मेंबर्स 24 अप्रैल से ‘दिलरुक जयसिंह:लाइव’ में एक्टर और राइटर दिलरुक जयसिंह के साथ एक लाइव टॉक शो देख सकते हैं।
अमेज़न प्राइम वीडियो एकेडमी अवॉर्ड से सम्मानित, ‘पैरासाइट’, ‘जोकर’ और ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड’ के लॉन्च
इसके साथ ही जूडिथ लूसी के कॉमेडी शो ‘जूडिथ लूसी वर्सेज मैन’ का लुत्फ उठा सकते हैं। दर्शक जोनास ब्रदर्स के अगले एडिशन ‘हैप्पीनेस कंटीन्यूज़’ को स्ट्रीम कर सकते हैं।
तो इस हफ्ते तैयार हो जाइये, क्योंकि अमेज़न प्राइम वीडियो आपको गुदगुदाने और हंसाने के लिए लेकर आ रहा है एक नया रोचक स्टैंड-अप स्पेशल।
24 अप्रैल, 2020 से आप कॉमेडियन बैगी के स्टैंड अप स्पेशल ‘कुंग फु बोंडा’ के साथ इसका मजा ले पायेंगे।
अमेज़न प्राइम वीडियो लेकर आया है
प्राइम मेंबर्स 22 अप्रैल से विकी कौशल अभिनीत थ्रिलर ‘भूत पार्ट वन: द हॉन्टेड शिप’ को स्ट्रीम कर सकते हैं। भानू प्रताप सिंह द्वारा लिखी और निर्देशित, ‘भूत पार्ट वन: द हॉन्टेड शिप’ में विकी कौशल, भूमि पेडनेकर और आशुतोष राणा जैसे बेहतरीन कलाकार शामिल हैं।
कुछ दिलचस्प रीजनल टाइटल्स: -‘पलासा 1978’ (तेलुगू) और ‘केम छो?’ (गुजराती) के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने के तुरंत बाद अमेज़न प्राइम वीडियो पर लुत्फ उठायें।