कोलकाता के राज्यपाल का छात्रों ने किया विरोध, दिखाए काले झंडे

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनकड़ को एक बार फिर छात्रों के विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ा है। राज्यापाल धनकड़ मंगलवार को जादवपुर यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए गए थे, लेकिन प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने गेट ब्लॉक कर राज्यपाल के काफिले को वहीं रोक दिया। यही नहीं, नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने राज्यपाल जगदीप धनकड़ को काले झंडे दिखाए और नारेबाजी की।

 

छात्रों के प्रदर्शन के बाद राज्यपाल जगदीप धनकड़ ने ट्विटर पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने लिखा, जादवपुर यूनिवर्सिटी में छात्र डिग्री ले सकें, समाज में योगदान कर सकें। लेकिन जिस तरह से यूनिवर्सिटी का रास्ता रोका गया है, वह निंदनीय है। ये एक चिंताजनक स्थिति है। जो लोग रास्ता रोक रहे हैं, वो सिर्फ पचास ही हैं।

 

राज्यपाल ने ट्विटर पर लिखा, सिस्टम को यहां बंधक बनाया जा रहा है और इससे जुड़े लोग पूरी तरह से बेखबर हैं। ये एक पतन है जो अनचाहे परिणाम दे सकता है, यहां कानून का राज नहीं दिख रहा है।