परीक्षार्थियों का सामान निशुल्क जमा करें परीक्षा केंद्र : जायसवाल

धौलपुर। 27 अक्टूबर को होने वाली आरएएस प्री परीक्षा की तैयारियों को लेकर सोमवार को कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में जिला कलक्ट्रेट सभागार में केन्द्राधीक्षक एवं पर्यवेक्षको के साथ बैठक का आयोजन हुआ। कलक्टर ने निर्देश देते हुए कहा कि जिस प्रकार से जिले में रीट परीक्षा का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ उसी प्रकार से आरएएस प्री परीक्षा आयोजन में भी व्यवस्थाओं को दुरस्त रखें।

किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें। उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर बिजली, पानी, शौचालय सहित फर्नीचर एवं अन्य व्यवस्थाओं के निर्देश दिए है। उन्होंने प्रश्नपत्रों की सुरक्षा, अभ्यर्थियों का आवागमन, परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा, बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों के लिए सुविधा पर चर्चा कर निर्देश दिए। बैठक में परीक्षा वाले दिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था एवं सरकार द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित कराने सहित अन्य व्यवस्थाओं पर भी व्यापक चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिले में आरएएस प्री परीक्षा के आयोजन के लिए 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए है।

जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक अरविंद शर्मा को प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर भौतिक रूप से व्यवस्थाओं को जांचकर व्यवस्थाओं को दुरस्त रखने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं को दुरस्त करने के निर्देश दिए एवं प्राईवेट परीक्षा केन्द्रों पर व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली तथा उन्होंने एक ही परीक्षा केन्द्र के नाम पर दो अलग-अलग भाग होने पर परीक्षार्थी भ्रमित ना हो इसके लिए बैनर लगाने की व्यवस्था सुनिश्चित करवाए जाने के निर्देश दिए।

किसी भी परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थियों के मोबाइल, सामान आदि जमा कराने की नि:शुल्क व्यवस्था करवाए जाने के निर्देश दिए। इसके लिए कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं वसूला जाए। उन्होंने रोडवेज बस में परीक्षार्थियों को लाने ले जाने हेतु उचित व्यवस्था किए जाने के निर्देश।

उन्होंने कहा कि किसी भी परीक्षार्थी से किराया वसूल नहीं किया जाए। परीक्षा केन्द्र पर कीपैड वाला मोबाइल सूचना सम्प्रेषण हेतु केवल केन्द्राधीक्षक के लिए अनुमत रहेगा। पबैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तोमर, उपखण्ड अधिकारी भारती भारद्वाज, आयुक्त नगर परिषद लक्ष्यराज सिंह, सीडीईओ मुकेश गर्ग, माध्यमिक जिला शिक्षा अधिकारी अरविन्द शर्मा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी पप्पू सिंह सिकरवार, रमेश चंद भानू, संस्थापन अधिकारी अशोक उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें-बेसहारा, निराश्रित और बीमारों की देखभाल के लिए बाड़ी में अपनाघर आश्रम की शुरुआत