शादी में ऐसी भी परंपरा, जान लेंगे तो कर लेंगे तौबा

शादी की परंपरा
शादी की परंपरा

जिस तरह हमारे देश में शादियां विभिन्नताओं से भरी हैं। उसी तरह दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में भी तरह-तरह की परंपराएं देखने को मिलती हैं। लाइफ पार्टनर से मिलने के लिए भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर के जोड़ों को बहुत सारे प्रोसेस से गुजरना पड़ता है ताकि हर कपल शांतिपूर्वक और सौहार्द के साथ अपना वैवाहिक जीवन शुरू कर पाएं। हां, वो बात अलग है कि कुछ जगहों पर शादियों में बहुत ही अजीब रस्में निभाई जाती हैं, जिन्हें सुनकर आपको भी झटका लग सकता है।

दूध और शहद में पैर भिगोकर पीना

दूध और शहद में पैर भिगोकर पीना
दूध और शहद में पैर भिगोकर पीना

गुजरात में शादी की अजीबोगरीब परंपरा है। यहां दूल्हे का स्वागत एक खास तरीके से किया जाता है। शादी के दौरान दूल्हे के पैर को दूध और शहद से धोने की परंपरा है। इसके बाद इस मिश्रण को दूल्हे को पिलाया जाता है।

टमाटर फेंककर किया जाता है दूल्हे का स्वागत

टमाटर फेंककर किया जाता है दूल्हे का स्वागत
टमाटर फेंककर किया जाता है दूल्हे का स्वागत

आपको सुनकर थोड़ा अजीब लग रहा होगा न… कि दूल्हे का स्वागत टमाटर फेंककर किया जाता है। जी हां, यह बात सच है। उत्तरप्रदेश के शहर सरसौल में शादी के दौरान दूल्हे का स्वागत गुलाब की पंखुडिय़ों की बजाय टमाटर फेंककर किया जाता है। मान्यता के अनुसार, अगर शादी इस तरीके से होती है, तो पति-पत्नी के रिश्ते में प्यार बरकरार रहता है।

नवविवाहित जोड़े पानी में फेंकते हैं मछली

नवविवाहित जोड़े पानी में फेंकते हैं मछली
नवविवाहित जोड़े पानी में फेंकते हैं मछली

यह रस्म मणिपुर में काफी प्रचलित है। यहां की शादियों में सबसे अजीब रस्म है, पानी में मछली फेंकना। ऐसा कहा जाता है कि दूल्हा और दुल्हन दोनों पक्ष की महिलाएं मछली का एक जोड़ा पानी में फेंकती हैं। यह कपल के मजबूत रिश्ते को दर्शाता है । ऐसा माना जाता है कि अगर मछलियां एक साथ चलती हैं, तो पति-पत्नी एक साथ सुखी जीवन बिताएंगे।

दूल्हे के कपड़े फाडऩा

शादी के दौरान दूल्हे के कपड़े फाड़ते देखना काफी अजीब है। लेकिन यह परंपरा सिंधी समुदाय के लोगों द्वारा अपनाई जाती है। इस परंपरा को सांठ के नाम से जाना जाता है । यहां दूल्हे को दाहिने पैर में जूता पहनाया जाता है और उसके सिर पर तेल लगाया जाता है। इसके बाद दाहिने पैर से मिट्टी का बर्तन फोड़ दिया जाता है और फिर दूल्हे के कपड़े फाड़ दिए जाते हैं।

नाक खींचना

गुजराती शादी में दूल्हे की नाक खींचने की अनोखी परंपरा हैं। इस परंपरा को पोंखना कहा जाता है। दूल्हे के स्वागत के दौरान दुल्हन की मां आरती करती है। इसके बाद वह दूल्हे की नाक खींचती हैं। यह अजीबोगरीब परंपरा इसलिए की जाती है, ताकि दूल्हा विनम्र और आभारी रहे।

गृह प्रवेश के दौरान टोकड़ी में पैर रखती है दुल्हन

बिहार की शादियों में यह अजीबोगरीब परंपरा निभाई जाती है। ससुराल में दुल्हन अपना पैर बड़ी टोकड़ी में रखते हुए घर में प्रवेश करती है।

यह भी पढ़ें : मनोदशा सुधारने के लिए घर में रखें पालतू जानवर