अचानक बाजार मेें गुम हो गईं थीं नरगिस, भीड़ से बामुश्किल बचकर निकले बच्चे

नरगिस दत्त
नरगिस दत्त

हिंदी सिनेमा की मशूहर एक्ट्रेस नरगिस का जन्म 1 जून 1929 को कोलकाता में हुआ था। आज नरगिस की पुण्यतिथि है, नरगिस का निधन 3 मई 1981 को कैंसर से हुआ था। नरगिस के निधन के बाद सुनील दत्त ने अकेले ही तीनों बच्चों की परवरिश की। नरगिस और सुनील दत्त की लव स्टोरी भी बेहद फिल्मी है।

साल ‘1957’ में आई फिल्म ‘मदर इंडिया’ में सुनील दत्त के साथ नरगिस ने काम किया था लेकिन इस फिल्म में उनका किरदार मां-बेटे का था। फिल्म में सुनील दत्त के किरदार का नाम बिरजू था। ऐसे में जब आगे चलकर नरगिस और सुनील दत्त की शादी हुई तो वह उन्हें बिरजू नाम से ही पुकारती थीं। बॉलीवुड में नरगिस और राज कपूर की जोड़ी एक समय में हिट हुआ करती थी। 6 साल की छोटी उम्र में नरगिस ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया था। अभिनेत्री ने कम उम्र में ही बेतहाशा सफलता देखी।

घंटों इंतजार करते थे फैंस

फैंस के दिलों में नरगिस के लिए इतनी दिवानगी थी कि वे उनकी एक झलक पाने के लिए घंटों इंतजार करते थे। नरगिस के चाहने वाले उनकी शूटिंग सेट के बाहर लंबी लाइनों में लगे रहते थे।

परिवार के लिए छोड़ा करियर

नरगिस दत्त
नरगिस दत्त

हालांकि, शादी के बाद नरगिस अपने नाम और शोहरत को छोडक़र घर-गृहस्थी में रम गईं। एक्ट्रेस पति और बच्चों को लिए फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया।

जब शोहरत पड़ी भारी

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से दूर होने के बावजूद नरगिस के लिए उनके फैंस का प्यार कम नहीं पड़ा और इसी प्यार ने एक बार एक्ट्रेस और उनकी बेटियों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी। दरअसल, नरगिस एक बार अपनी दोस्त और बेटियों के साथ शॉपिंग के लिए गई थीं। जहां उनके आने की भनक भर से लोगों की भारी भीड़ इक_ा हो गई।

बेटियों के लिए बनी मुसीबत

नरगिस की बेटी नम्रता दत्त ने अपने एक इंटरव्यू में इस किस्से के बारे में बताया था। उन्होंने कहा, “एक दिन मां, उनकी दोस्त इंद्रा गिडवानी, प्रिया (दूसरी बेटी) और मैं दिल्ली में शॉपिंग लिए गए थे। इस दौरान इंद्रा आंटी अचानक कहीं गुम हो गईं। जिसके बाद उन्होंने दुकानों में जाकर पूछना शुरू कर दिया कि क्या किसी ने नरगिस को देखा है?”

इक_ा हुई भारी भीड़

नम्रता ने आग कहा, “उनके सवाल ने मॉल में मां के होने की बात का खुलासा कर दिया, जिसके बाद खबर को फैलते देर ना लगी। हमें कुछ पता समझ आता इससे पहले ही भारी भीड़ मां के आसपास जमा हो गई।” इसके बाद काफी देर फंसे रहने के बाद नरगिस और उनकी बेटियां वहां से निकलकर वापस घर पहुंच पाईं।

यह भी पढ़ें : मिलिए पंकज और राधिका ओसवाल से, जिन्होंने दुनिया का सबसे महंगा घर खरीदा है