इस गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं सुमोना, चौथी स्टेज पर पहुंची

‘द कपिल शर्मा शो’ फेम सुमोना चक्रवर्ती सोहल ने सोशल मीडिया पर खुद को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। सुमोना का कहना है कि वह 10 सालों से एंडोमेट्रियोसिस बीमारी से लड़ रही हैं। सुमोना ने लिखा-‘मैंने घर पर प्रॉपर एक्सरसाइज की। कई बार खुद को दोषी महसूस करती हूं क्योंकि बोरियत हो रही है। मैं बेरोजगार हो सकती हूं और फिर भी अपने परिवार और खुद को फीड करने में सक्षम हूं। कभी-कभी मैं दोषी महसूस करती हूं। खास तौर पर जब पीएमएस के कारण मैं खुद को लो फील करती हूं। मूड स्विंग्स ने मुझे अंदर से झकझोर कर रख दिया है।

मैं कुछ ऐसा शेयर करना चाहती हूं जो इससे पहले मैंने कभी नहीं किया हो। मैं 2011 से एंडोमेट्रियोसिस बीमारी से जूझ रही हूं। कई सालों से स्टेज चौथी स्टेज में हूं। लॉकडाउन मेरे लिए इमोशनली काफी कठिन रहा है।आज मैंने काम किया और अच्छा लगा। सोचा अपनी फीलिंग शेयर कर दूं कि हर चमकती हुई चीज सोना नहीं होती है। हम सभी अपने जीवन में किसी न किसी चीज से संघर्ष कर रहे हैं। हम सभी को पास लड़ने के लिए अपनी लड़ाई है।