
शक्ति परीक्षण पर सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई
नई दिल्ली
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान और अन्य द्वारा राज्य विधानसभा में फ्लोर टेस्ट कराने के लिए दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कल भी जारी रहेगी। बुधवार को हुई सुनवाई में कोर्ट ने कोई फैसला नहीं दिया, ऐसे में अब गुरुवार को सुनवाई होगी।
इससे पहले मध्यप्रदेश कांग्रेस ने बुधवार को उच्चतम न्यायालय से आग्रह किया कि राज्य विधान सभा में रिक्त हुए स्थानों के लिए उपचुनाव होने तक सरकार के विश्वास मत प्राप्त करने की प्रक्रिया स्थगित की जाएं।
कांग्रेस ने यह भी दलील दी कि अगर उस समय तक कमलनाथ सरकार सत्ता में रहती है तो आसमान नहीं टूटने वाला है।
16 बागी विधायक पलड़ा किसी भी ओर झुका सकते हैं : सुप्रीम कोर्ट
न्यायमूर्ति धनन्जय वाई चन्द्रचूड़ और न्यायमूर्ति हेमंत गुप्ता की पीठ मध्यप्रदेश में कांग्रेस के बागी विधायकों के इस्तीफे से उत्पन्न राजनीतिक संकट को लेकर भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान और कांग्रेस द्वारा दायर याचिकाओं पर सुनवाई कर रही है।
न्यायालय ने कहा कि फिलहाल उसे पता है कि 16 बागी विधायक पलड़ा किसी भी ओर झुका सकते हैं।