
सुशांत सिंह राजपूत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ पटना में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मुकदमा सुशांत के पिता ने दर्ज करवाया है। उन्होंने रिया चक्रवर्ती पर सुशांत से पैसे ऐंठने का आरोप लगाया है। इस बीच खबर है कि मुकदमा दर्ज होने के बाद पटना से 4 सदस्यीय टीम जांच के लिए मुंबई रवाना भी हो चुकी है।
रिपोर्ट के मुताबिक मामले में कुछ गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं। आपको बता दें कि आज ही खबर आई थी कि सुशांत के परिजनों ने मुंबई पुलिस की जांच प्रक्रिया पर नाराजगी जाहिर की थी।
सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने पटना के राजीव नगर थाने में यह एफआईआर दर्ज कराई है
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सुशांत के पिता केके सिंह ने पटना के राजीव नगर थाने में यह एफआईआर दर्ज कराई है। अभिनेता का परिवार लगातार मुंबई पुलिस की जांच की रफ्तार पर नाखुशी जाहिर कर रहा था।
दूसरी तरफ इस मामले में लगातार सीबीआई जांच की मांग भी उठ रही है। बीजेपी के फायर ब्रांड नेता सुब्रमण्यम स्वामी, बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे, पप्पू यादव, तेजस्वी यादव, अभिनेता शेखर सुमन समेत तमाम हस्तियों ने भी मामले की सीबीआई जांच करवाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें- सुशांत सिंह सुसाइड केस में करन जौहर से होगी पूछताछ
सुब्रमण्यम स्वामी ने इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पत्र लिखा है। उधर, बीजेपी के कई नेताओं ने इस मामले में महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे से भी बात की थी। सुशांत-रिया को लेकर महेश भट्ट से भी पूछताछ एक दिन पहले ही मुंबई पुलिस ने सुशांत केसमें मशहूर फिल्म निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट से भी पूछताछ की थी।
उनसे सुशांत और उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को लेकर भी तमाम सवाल किए गए थे। वहीं, पुलिस ने उनसे उनकी फिल्म ‘सडक़-2’ को लेकर भी सवाल किया था।