
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के सदमे से उनका परिवार अभी उभरा भी नहीं था कि उनके पविार को एक और झटका लगा है। सुशांत सिंह राजपूत की मौत से दुखी उनकी भाभी सुधा देवी (चचेरे भाई की पत्नी) ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया है। वे सुशांत सिंह राजपूत के पैतृक गांव पूर्णिया के मलडीहा में रहती थीं।
सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर मिलने के बाद उनकी भाभी ने खाना-पीना त्याग दिया था
सुधा देवी ने देवर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर मिलने के बाद से खाना-पीना त्याग दिया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सुशांत के पैतृक गांव में रहने वाली चचेरी भाभी सुधा देवी उनकी मौत की खबर सुनकर अवाक रह गईं। खबर सुनकर बीते कुछ समय से बीमार चल रहीं सुधा देवी की हालत बिगड़ गई। सदमें में वे बार-बार बेहोश होने लगीं। स्वजनों ने उन्हें सांत्वना दी तथा चिकित्सक को भी दिखाया, लेकिन उनपर कोई असर नहीं पड़ा। होश में आते ही वे सुशांत के बारे में पूछतीं कि वह ठीक है कि नहीं। फिर, घर पर जब लोगों की भीड़ देखतीं तो बेहोश हो जातीं थीं।
यह भी पढ़ें-सुशांत सिंह राजपूत ने की आत्महत्या, घर में लटका मिला शव
आखिर वह इस सदमे को बर्दाश्त नहीं कर सकीं और जिंदगी की जंग हार गई। गौरतलब है कि सुशांत का पैतृक गांव पूर्णिया है जहां उनके चाचा और अन्य परिवार वाले वहीं रहते हैं जबकि उनके पिता का परिवार पटना में रहते थे और उनका ननिहाल खगडिय़ा में हैं। सुशांत की मोत का सदमा लोग बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- सुशांत ने ‘मां’ के नाम लिखा था आखिरी संदेश, अतीत की यादें पलकें भिगो रही हैं
उनके बचपन के साथ रिश्तेदार ओर आसपड़ौस के लोग उनको याद करके रो रहे हैं। सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई के बांद्रा स्थित अपने आवास पर फांसी का फंदा लगार आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद सोमवार को विले पार्ले स्थित श्मशान घाट पर परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। वहीं, सुशांत की बहन ने बताया था कि भाई छह महीने से डिप्रेशन के मरीज थे और उनका इलाज चल रहा था। लेकिन बीते कुछ दिनों से उन्होंने दवा लेना बंद कर दिया था। मुंबई पुलिस उनकी आत्महत्या से जुड़ी हर जांच बारिकी से कर रही है।