सुविवि का नए कैंपस में छात्राओं को व्यावसायिक शिक्षा देने की योजना

राजसमन्द। जिले के बिलोता में राष्ट्रीय राजमार्ग के पास मोहनलाल सुखाडिय़ा विवि के नए कैंपस का श्रीनाथजी पीठ-सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का भूमि पूजन शिलान्यास समारोह 25 नवंबर गुरुवार को 11 बजे होगा। सुविवि कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह ने देलवाड़ा पहुंचकर तहसील कार्यालय में बैठक कर कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया।

बैठक में देलवाड़ा तहसीलदार हुकुमकुंवर, प्रधान कसनी गमेती, पंचायत समिति के विकास अधिकारी सविता टी, खमनोर के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र हेडा, जनप्रतिनिधि श्रवण सिंह, दशरथ सिंह, राजेंद्र सिंह, भैरूलाल गमेती, अनिल श्रीमाली, विवेक जैन, फतेह लाल गमेती ने बैठक में भाग लेकर कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया।

इस दौरान कुलपति के साथ नीरज शर्मा, रोशन जैन, पंकज चौधरी भी मौजूद रहे। कुलपति ने बताया कि महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए यह नया कैंपस बनाया जा रहा है। इसमें 12वीं पास छात्राओं को शिक्षा के साथ व्यावसायिक शिक्षा देने की योजना है। भूमि पूजन में राज्यपाल कलराज मिश्र, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी व मंत्री उदयलाल आंजना, उदयपुर से लक्ष्यराजसिंह, मंत्री भंवरसिंह भाटी, नाथद्वारा से तिलकायत महाराज विशाल बाबा कार्यक्रम में पहुंचेंगे।

यह भी पढ़ें-प्रदेश की 134 मॉडल स्कूलों की राज्य स्तरीय आशु भाषण प्रतियोगिता