सुजुकी ने पेश की स्लाइड डोर वाली बिग साइज वैगन आर स्माइल, हैरान कर देगी खूबियां

ऑटो मार्केट की दिग्गज जापानी कंपनी सुजुकी ने भारत में वैगन आर को नये मॉडल वैगन आर स्माइल () को लॉन्च किया है। बिग साइज में स्लाइड डोर के साथ लॉन्च इस कार को कंपनी ने अभी सिर्फ जापान में उतारा है। कंपनी ने इस कार की शुरुआती कीमत 1.29 मिलियन येन (तकरीबन 8.30 लाख रुपये) तय की है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत क्.स्त्रक् मिलियन येन (तकरीबन 11.44 लाख रुपये) तय की गई है। मिनी वैन की तरह दिखाई देने वाली इस कार को बिल्कुल नए क्लेवर में पेश किया गया है। फैमिली के लिहाज से यह कार बहुत कम्फर्ट रहेगी।

कंपनी प्रतिवर्ष इस कार के 60,000 यूनिट्स की बिक्री करेगी, यानी कि हर महीने 5,000 कारों की बिक्री का लक्ष्य रखा गया है। कंपनी ने कार के इंटीरियर को भी बेहद ही ख़ास बनाया है। इसमें डैशबोर्ड से लगा हुआ गियरनॉब दिया गया है। इसके अलावा ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, मांउटेड स्टीयरिंग व्हील के साथ केबिन को डुअल टोन थीम के साथ इंटीरियर भी काफी शानदार है।

कंपनी ने इस कार में 657 सीसी की क्षमता का फ् सिलिंडर युक्त नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है। जो कि 47 बीएचपी की पावर और भ्त्त्एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन भारतीय बाजार में मौजूदा मारुति अल्टो 800 से भी छोटा है।