अक्टूबर से शुरू होगा टी-20 वर्ल्ड कप, भारत से यूएई शिफ्ट किया जा सकता है, अधिकार बीसीसीआई के पास ही रहेगा

भारत में इस साल 18 अक्टूबर से लेकर 15 नवंबर तक टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है। हालांकि, अभी देश में जिस तरह कोरोना महामारी के कारण हाहाकार मचा हुआ है यह अंदेशा जताया जा रहा है कि टूर्नामेंट को भारत से यूएई शिफ्ट किया जा सकता है।

इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से बयान आया है कि अगर टूर्नामेंट शिफ्ट हुआ तो भी वह आयोजन का अधिकार नहीं गंवाएगा।

बीसीसीआई के जीएम धीरज मलहोत्रा ने कहा कि अभी टी-20 वल्र्ड कप के बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। उन्होंने कहा कि बोर्ड पूरी कोशिश करेगा कि टी-20 वल्र्ड कप का आयोजन भारत में ही हो। लेकिन, अगर प्लान बी के तहत इसे यूएई शिफ्ट किया जाता है तो भी बीसीसीआई ही इसका आयोजक होगा।

यह भी पढ़ें-दिल्ली ने कोलकाता को 7 विकेट से शिकस्त दी, पृथ्वी शॉ की सबसे तेज फिफ्टी