अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी के बाद तालिबान ने कब्जा करना शुरू किया

अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी हो रही है। इसके साथ-साथ आतंकी संगठन तालिबान यहां एक-एक जिलों पर अपना कब्जा जमाता जा रहा है। रविवार को उसने अफगान सेना के साथ चले जबर्दस्त संघर्ष में कंधार के पंजवाई जिले को कब्जे में ले लिया। यह तालिबान का पुराना गढ़ रहा है। पाकिस्तान के जियो न्यूज ने अफगानिस्तान के अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी है।

मई की शुरुआत में अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी शुरू हुई थी। तभी से तालिबान ग्रामीण इलाकों पर कब्जा जमाने में लग गया था। वह अब तक 50 से ज्यादा जिलों को अपने कंट्रोल में ले चुका है।

अमेरिका की अगुआई वाली नाटो सेना ने दो दिन पहले ही काबुल के पास स्थित बगराम एयर बेस खाली किया है। वह यहीं से तालिबान और उनकी मदद करने वाले अलकायदा के खिलाफ 20 साल से ज्यादा समय से अभियान चलाती रही।

फिलहाल यह एयरबेस अफगान सेनाओं के नियंत्रण में है। इस अहम ठिकाने से नाटो सेनाओं की वापसी के बाद अफगानिस्तान सरकार को चिंता है कि तालिबान नए इलाकों को अपने कब्जे में ले सकता है।

पंजवाई जिला कंधार शहर के करीब है। कंधार में ही तालिबान की स्थापना हुई। यह उसका गढ़ है, ऐसे में पंजवाई पर कब्जे से उसकी ताकत बड़ी है। इससे अफगान सेनाओं के खिलाफ उसकी लड़ाई और आसान हो सकती है।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के पीएम इमरान ने हाफिज सईद के घर के पास हुए धमाके के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया