
नैतिकता और क्षमा का सिद्धांत पर जाने माने प्रवक्ता देंगे उद्बोधन
जयपुर। ‘जैन वे ऑफ लीडरशिपÓ विषय पर आगामी 18 मार्च को वर्चुअल लीडरशिप कॉन्फ्रेंस (जूम) आयोजित की जाएगी। रात्रि 10 बजे होने वाले इस कार्यक्रम में नैतिकता और क्षमा का सिद्धांत जैसे विषयों पर प्रवक्ता अपना उद्बोधन देंगे। जेडब्ल्यूएल के अध्यक्ष हरेश शाह मुख्य अतिथि होंगे।





जेसीएनसी के अध्यक्ष मित्तल कोठारी, आचार्य महाबोधि सूरी, मुनि प्रमाणसागर, भक्ति वर्धनदास स्वामी, साध्वी शिल्पी, साध्वी संघमित्रा, प्रो. जगदीश एन. शेठ बतौर प्रवक्ता कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। मनोज जैन और योगेश बापना समन्वयक की भूमिका निभाएंगे।
यह भी पढ़ें : मस्कट में राजस्थानी प्रवासियों ने खेली फाग