तमिल एक्टर विवेक का निधन, दो दिन पहले ली थी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़

चेन्नई। तमिल फिल्मों के सपोर्टिंग एक्टर और कॉमेडियन विवेक का हार्ट अटैक से चेन्नई के अस्पताल में निधन हो गया है। वह 59 साल के थे। विवेक को 16 अप्रैल को हार्ट अटैक आने के बाद चेन्नई के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वह ICU में डॉक्टर्स की निगरानी में थे। हालांकि आज सुबह 4.45 बजे उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।

मालूम हो कि विवेक ने कोविड वैक्सीन का पहला डोज भी लिया था। 15 अप्रैल को विवेक ने कोरोना वैक्सीन लगवाई थी। विवेक अपने दोस्त के साथ सरकारी अस्पताल में कोविड वैक्सीन की पहली डोज लेने के लिए गए थे। तमिल सिनेमा में काम करने वाले विवेक एक्टर के साथ-साथ कॉमेडियन भी थे। उन्होंने रजनीकांत, कमल हासन, अजित, विजय, माधवन और विक्रम संग काम किया था। सरकार ने उन्हें पद्मश्री अवॉर्ड से भी नवाजा था ।

Advertisement