ताऊ ते तूफान : समुद्र में डूबे जहाज पी-305 पर सवार 13 लोगों की तलाश अब भी जारी, 60 लोगों के शव मिले

17 मई को अरब सागर में आए चक्रवाती तूफान ताऊ ते के बाद पानी में डूबे जहाज पी-305 पर सवार 261 में से 13 लोगों की तलाश आज भी जारी है। अभी तक 60 लोगों के शव मिल चुके हैं और 188 लोगों को सही सलामत रेस्क्यू किया गया है।

पी-305 के साथ एक टगबोट वरप्रदा पर भी सवार 11 लोग लापता हैं। हालांकि, 80 घंटे से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद अब इन सभी के जिंदा बचे होने की संभावना धुंधली पड़ती नजर आ रही हैं।

नेवी और कोस्टगार्ड की ओर से चलाये रेस्क्यू ऑपरेशन का आज 6वां दिन है। बचे हुए लोगों को तलाशने के लिए साइड स्कैन सोनार और आईएनएस तरासा के साथ आईएनएस मकर के गोताखोर लगाए गए हैं। पी-305 के लापता क्रू मेंबर्स में जहाज के कप्तान राकेश बल्लभ भी शामिल हैं। ये तूफान के आने के बाद समुद्र में कूद गए थे। इन पर जानबूझकर बार्ज पर मौजूद लोगों की जान आफत में डालने का आरोप है।

समुद्र में विजिबिल्टी कम हो जाने के बाद एक बड़े क्षेत्र में तलाशी के लिए साइड स्कैन सोनार का इस्तेमाल किया जाता है। हाई रेजोल्यूशन वाले इस सोनार सिस्टम से समुद्र तल पर पड़ी चीजों की स्पष्ट तस्वीर प्राप्त की जा सकती है। खोजी जा रही वस्तु की पहचान के बाद गोताखोर वहां जाकर उस वस्तु या व्यक्ति को रेस्क्यू कर सकती है।

यह भी पढ़ें-एअर इंडिया के 45 लाख यात्रियों का डेटा लीक, क्रेडिट कार्ड समेत पर्सनल जानकारी चोरी