मांगों को लेकर शिक्षक मुखर, पुरानी पेंशन स्कीम मांगी

डूंगरपुर। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा डूंगरपुर के अध्यक्ष नटवर सिंह वाजेडा के नेतृत्व में एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर शिक्षकों की विभिन्न मांगों व समस्याओं के समाधान की मांग की है। जिला मंत्री कन्हैयालाल व्यास ने बताया कि 2004 के बाद नियुक्त शिक्षकों के नई पेंशन योजना को पुरानी पेंशन स्कीम लागू की जाए।

ज्ञापन में 2004 के बाद नियुक्त शिक्षकों को नई पेंशन स्कीम की जगह पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने, 2007 से 2009-10 तक के शिक्षकों की वेतन विसंगति तत्काल दूर करते हुए समस्त संवर्गो के शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करने की बात बताई।

जिला संयुक्त मंत्री राजेन्द्र सिंह बेडसा ने शिक्षकों को बीएलओ के कार्य से तत्काल मुक्त करते हुए अन्य समस्त गैर शैक्षणिक कार्यों से शिक्षकों को मुक्ति दिलाने सहित कई मांगे शिक्षक संघ ने रखी। इस अवसर पर जिला संयुक्त मंत्री राजेन्द्र सिंह बेड़सा, मंत्री दीपक रोत, दिनेश जैन, मनोहर सिंह सिसौदिया, उदय सिंह चौहान, गोविंद कुंवर झाला, शंकर लाल कटारा, नागेन्द्र मीणा, अरविंद अहारी सहित शिक्षक पदाधिकारी उपस्थित थे।

सागवाड़ा। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की उपशाखा की और से सोमवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। उपशाखा मंत्री अरविंद रावल ने बताया कि प्रदेश संगठन की कार्य योजना के अनुसार एसडीएम राजीव द्विवेदी के माध्यम से सरकार व शिक्षा मंत्री को शिक्षकों की 7 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन दिया।

इसमें पुरानी पेंशन योजना वापस लागू करने की प्रमुख मांग शामिल है। इस दौरान प्रदेश पदाधिकारी देवी लाल पाटीदार, लक्ष्मीकांत जोशी, प्रकाश व्यास, ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र सिंह चौहान, वासुदेव मीणा, रजनीकांत मेहता, धीरज वैष्णव,जयंतीलाल गर्ग समेत पदाधिकारी मौजूद थे।

साबला. राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा साबला के पदाधिकारियों ने उपशाखा अध्यक्ष जगदीश शर्मा के नेतृत्व में शिक्षकों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री एवं शिक्षामंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी गौतमलाल कुम्हार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में 2004 के पश्चात नियुक्त शिक्षकों के लिए नई पेंशन स्कीम लागू करने,वेतन विसंगति के सम्बन्ध में सामन्त कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक करने,शिक्षकों को बीएलओ कार्य से मुक्ति दिलाने,ऑनलाइन उपस्थिति से वेतन आहरण की अनिवार्यता स्थगित करने व नवीन सेवा नियमों को संगठन के अभिमत अनुसार संशोधित करने की मांग की गई।

इस अवसर पर मंत्री नारायण लाल मीणा, भँवर सिंह चौहान, राजेन्द्र सिंह चौहान, देवेन्द्र जैन, लालजी मीणा, विनोद चौबीसा, मुरलीधर कटारा, रणजीत सिंह पंवार, कांतिलाल यादव, नरेन्द्र टेलर, अशोक मीणा, हितेश मीणा, अश्विन मीणा, विनोद बलाई आदि कई शिक्षक उपस्थित हुए।

आसपुर। सोमवार को राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा अध्यक्ष लालसिंह अहाडा के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी प्रवीण कुमार मीणा को ज्ञापन सौंपा। संघ ने ज्ञापन के माध्यम से 2004 के बाद नियुक्त कर्मचारियों की पुरानी पेंशन लागू करने, सामंत कमेटी की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने, 2007 से 2009-10 तक नियुक्त अध्यापक व प्रबोधकों की वेतन विसंगति दूर करने, अध्यापकों को बीएलओ कार्य से तत्काल हटाने आदि की मांग की गई। इस अवसर पर भारत सिंह राणावत प्रवीण भूपतावत, उज्जवल सिंह, रविन्द्र कोठारी, भद्रेश रावल, हितेश उपाध्याय उपस्थित रहे।

सीमलवाड़ा। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा सीमलवाड़ा ने प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार आज उपखंड कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। उपशाखा मंत्री राजेश कुमार पाटीदार ने बताया कि शिक्षकों को बजट अभाव के कारण तीन तीन माह से वेतन न मिलने से शिक्षकों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ता है। राजकीय कार्मिकों की तरह मॉडल विद्यालय के कार्मिकों का वेतन ऑटो प्रोसेस से किया जाए।

साथ ही एक घंटा समय मे राहत देने का आग्रह किया। ज्ञापन के समय पूर्व जिला अध्यक्ष प्रवीण जैन, विद्युत सिंह चौहान, उपशाखा अध्यक्ष रमेश लबाना, नानूराम कटारा, दिलीपसिंह चौहान, करण सिंह डामोर, राकेश पण्डया, राजेश पाटीदार, भगवतसिंह चूंडावत, ऋतुराज सिंह चौहान, अक्षय डामोर, महेंद्र पाटीदार शिक्षक उपस्थित थे। चीखली. राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा चीखली विभिन्न समस्याओं को लेकर जिलाध्यक्ष बलवंत बामनिया, उपशाखा अध्यक्ष सुंदर लाल गरासिया अमृत लाल पाटीदार, अमृतलाल की मौजूदगी में उपखंड अधिकारी श्रीकांत व्यास को ज्ञापन सौंपा।

इसमें स्थायी समिति की बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार शिक्षकों आज की ज्वलंत समस्याओं 2004 के बाद नियुक्त शिक्षकों को नई पेंशन स्कीम के स्थान पर पुरानी पेंशन लागू करने,वेतन विसंगतियों जैसी समस्याओं के निराकरण की मांग की। गेबीलाल पारगी, निर्मल परमार, नरेश खांट, कमलेश भगोरा, शांतिलाल गुदा, प्रभुलाल पारगी आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रथम लक्ष्य बनाएं : चौबीसा