शिविर में 948 समस्याएं आई, 693 का समाधान किया

40

चित्तौडग़ढ़। उपजिला कलेक्टर रामसुख गुर्जर की अध्यक्षता में प्रशासन गांवों के संग अभियान-2021 के तहत पूर्व तैयारी शिविर का आयोजन लालास गांव में किया गया। तहसीलदार नरेश कुमार गुर्जर, विकास अधिकारी मनोहरलाल शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। शिविर में 948 परिवेदनाएं आई।

इसमें से 693 का मौके पर ही समाधान किया। शेष 255 आवेदनों को जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। शिविर में तीन ग्रामीणों ने धूम्रपान नहीं करने की शपथ ली।उपजिला कलेक्टर गुर्जर ने कहा कि समस्याओं का ग्राम पंचायत स्तर पर ही समाधान कराने की दृष्टि से प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021 का आयोजन हो रहा है। किसानों और ग्रामीणों को द्वार पर राहत देने के उद्देश्य से अभियान शुरू किया।

टीका लगवाने के लिए जागरूक किया। गंदगी गंगरार छोड़ों का नारा दिया। ग्राम पंचायत को स्वच्छ रखने, तंबाकू व धूम्रपान के दुष्प्रभाव बताए। ग्रामीण नारायणलाल बंजारा, शंकरलाल व सुखदेव ने बीड़ी के बंडल जेब से निकालकर टेबल पर रखे और धूम्रपान नहीं करने का संकल्प लिया। एक मृत्यु प्रमाण-पत्र बनाया।

अमर कंजर व कामस्या कजर का जन्म प्रमाण-पत्र बनवाकर दिया। चिकित्सा अधिकारियों को शत-प्रतिशत टीकाकरण के निर्देश दिए। स्कूलों में नामांकन वृद्धि, पालनहार योजना से जुड़वाने, विद्यालयों के कमरों की प्रतिदिन सफाई करवाने लिए भी निर्देश दिए। सभी ग्राम पचायत स्तर पर 21 दिन में जन्म व मृत्यु प्रमाण-पत्र बनवाने के लिए संबंधित अधिकारियों को पाबंद किया।

यह भी पढ़ें- मांगों को लेकर शिक्षक मुखर, पुरानी पेंशन स्कीम मांगी