टी-20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड से सीरीज खेल सकती है

इसी साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले आईसीसी वल्र्ड टी-20 की बेहतर तैयारी के लिए भारतीय टीम दो और द्विपक्षीय सीरीज खेल सकती है। बीसीसीआई अक्टूबर में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के साथ सीरीज की प्लानिंग कर रहा है। बोर्ड से जुड़े सूत्रों ने बताया कि दोनों सीरीज लगभग तय हैं और सिर्फ तारीखें फिक्स करना बाकी है।

पिछले साल मार्च में कोरोना के कारण साउथ अफ्रीका के साथ भारत की टी-20 सीरीज रद्द करनी पड़ी थी। इसकी भरपाई के लिए इस साल अक्टूबर में मुकाबले होंगे। भारत के लिए ये दोनों सीरीज इसलिए अहम हैं क्योंकि इंग्लैंड के साथ अभी चल रही टी-20 सीरीज के बाद वल्र्ड कप तक और कोई भी टी-20 मुकाबला शेड्यूल्ड नहीं है।

पहले उम्मीद थी कि एशिया कप के जरिए भारत को वल्र्ड कप से पहले कुछ और टी-20 मुकाबले खेलने को मिल जाएंगे। लेकिन, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि वह एशिया कप के ऊपर पीएसएल को तरजीह दे सकता है। इसलिए अभी एशिया कप का आयोजन तय नहीं है। गौरतलब है कि कुछ खिलाडिय़ों के कोरोना से संक्रमित हो जाने के कारण पीएसएल-2021 को बीच में ही स्थगित करना पड़ा था।

यह भी पढ़ें-विजेंदर सिंह 19 मार्च को पणजी में मैजेस्टिक प्राइड कैसिनो शिप पर फाइट करेंगे, तैयारी जोरों पर

Advertisement