मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार ई विटारा का आया टीजर

मारुति ई विटारा
मारुति ई विटारा

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ई विटारा का टीजर जारी किया है। इस इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट SUV को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में लॉन्च किया जाएगा। मारुति पहले से ही भारतीय बाजार में ICE-पावर्ड, CNG और हाइब्रिड कार सेगमेंट में अपनी प्रमुख पकड़ के लिए जानी जाती है। अब यह भारतीय बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक कार लेकर आने वाली है। आइए जानते हैं कि मारुति की पहले इलेक्ट्रिक कार eVitara किन फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च हो सकती है।

मारुति ई विटारा का टीजर

मारुति ई विटारा को सबसे पहले इटली के मिलान में पेश किया गया था। अब इसका टीजर जारी किया गया है। जिसमें इसका फ्रंट फेसिया देखने के लिए मिल रहा है। साथ ही इसे हेडलाइट्स भी देखने के लिए मिल रहे हैं। मारुति सुजुकी अपनी अहली इलेक्ट्रिक कार को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में लॉन्च कर सकती है, जिसे 11 जनवरी से लेकर 22 जनवरी 2025 तक आयोजित किया जाएगा।

क्सटीरियर

इसमें 18-इंच ब्लैक-आउट एलॉय व्हील्स, प्रमुख बॉडी क्लैडिंग और अपरंपरागत C-पिलर-माउंटेड रियर डोर हैंडल दिए गए हैं। वहीं, पीछे की तरफ, DRLs के समान लाइट सिग्नेचर वाली स्लीक LED टेल लाइट्स, शार्क फिन एंटीना और रूफ-माउंटेड स्पॉइलर दिए गए हैं, जो इसके लुक को पूरा करते हैं।

इंटीरियर

इसमें डुअल-टोन थीम के साथ एक नया, प्रीमियम डिज़ाइन और इंफोटेनमेंट और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के लिए डुअल इंटीग्रेटेड स्क्रीन देखने के लिए मिल सकता है। इसमें एक मॉडर्न डैशबोर्ड लेआउट भी हो सकता है। साथ ही ई-विटारा में वर्टिकल AC वेंट और स्पोर्टी टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील भी देखने के लिए मिल सकते हैं।

सेफ्टी फीचर्स

मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 360-डिग्री कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर और कनेक्टेड कार तकनीक जैसे फीचर्स देखने के लिए मिल सकते हैं। इसके अलावा, 6 एयरबैग, EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण, ऑटो-होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और लेवल-2 ADAS मिलेगा। यह मारुति की पहली कार हो सकती है जिसमें ADAS फीचर मिल सकता है।

बैटरी और रेंड

मारुति ने अभी तक इसका खुलासा नहीं किया है कि भारतीय बाजार में मिलने वाली Maruti eVitara में क्या बैटरी पैक मिलने वाला है। इसके साथ ही इसकी रेंज का भी खुलासा होना बाकी है, लेकिन उम्मीद है कि यह 600 किमी तक की रेंज के साथ आ सकती है।

एक्सपेक्टेड कीमत

मारुति सुजुकी eVitara को ऑटो एक्सपो 2025 में शोकेस किए जाने की उम्मीद है। इसके शोकेस होने के कुछ दिन बाद ही इसे भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा। भारत में इसकी कीमत करीब 20 लाख रुपये तक हो सकती है।