राजस्थान में 18 जनवरी से खुलेंगे तकनीकी शिक्षण संस्थान: डॉ. सुभाष गर्ग

डॉ. सुभाष गर्ग, Dr. Subhash Garg
डॉ. सुभाष गर्ग, Dr. Subhash Garg

जयपुर। राजस्थान में कोरोना गाइडलाइन की अनुपालना करते हुए 18 जनवरी से प्रदेश के तकनीकी शिक्षण संस्थान फिर से खुल जाएंगे। बोर्ड ऑफ टेक्नीकल एज्यूकेशन राजस्थान जोधपुर ने पॉलीटेक्निक की आगामी परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। 

इस संबंध में तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने शुक्रवार को सचिवालय परिसर स्थित मंत्रालयिक भवन में आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण तकनीकी शिक्षण प्रभावित हुआ है इसको दृष्टिगत रखते हुए तकनीकी शिक्षण के पाठ्यक्रम को नियमानुसार कम कर विद्यार्थियों को परीक्षा के लिए राहत दी जाए। समीक्षा बैठक में तकनीकी शिक्षा के अन्तर्गत इंजीनियरिंग महाविद्यालयों की स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए विचार विमर्श किया गया।

डॉ. गर्ग ने तकनीकी शिक्षा बोर्ड को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तर्ज पर वैधानिक बनाने के लिए प्रस्ताव बनायें जाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने व्यावसायिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए व्यावसायिक तकनीकी शिक्षण संस्थान बनाने के लिए भी प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।

प्रदेश में पॉलिटेक्निक शिक्षकों को सातवां वेतनमान दिए जाने की अड़चनों को दूर किया गया है। समीक्षात्मक बैठक में तकनीकी शिक्षा विभाग से सम्बन्धित जन घोषणा के लम्बित बिन्दुओं के क्रियान्वयन पर चर्चा की गई। 

Advertisement