टेक्नो ने 35 हजार से ज्यादा रिटेलर्स के साथ सबसे बड़ी डोर-स्टेप डिलिवरी की पहल लॉन्च की

टेक्नो, tecno
टेक्नो, tecno

ग्लोबल प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रैंड टेक्नो ने शुक्रवार को देशभर में 35,000 से ज्यादा रिटेलर्स के ऑफलाइन रिटेल नेटवर्क के साथ अनोखी ‘डोर स्टेप डिलिवरी’ की पहल आरंभ की है। लॉकडाउन के नियमों में कुछ ढील मिलने के कारण अपने उपभोक्ताओं की स्मार्टफोन की मांग पूरा करने के लिए टेक्नो ने यह कदम उठाया है।

बिजनेस के इस नए मॉडल से रिटेलर्स को अपना कारोबार नए सिरे से जमाने में मदद मिलेगी। इससे उपभोक्ता अपने घरों में सुरक्षित रहते हुए मनपसंद प्रोडक्ट चुन पाएंगे। उपभोक्ता https://www.tecnomobile.in/home-delivery पर अपने पसंदीदा रिटेलर्स तक पहुंच सकते हैं।

टेक्नो ने शुक्रवार को देशभर में 35,000 से ज्यादा रिटेलर्स के ऑफलाइन रिटेल नेटवर्क के साथ अनोखी ‘डोर स्टेप डिलिवरी’ की पहल आरंभ की है।

उन्हें इस सर्विस को शुरू करने के लिए पिन कोड की डिटेल डालनी होगी। इस माइक्रोसाइट में स्टोर लोकेटर की सुविधा दी गई है, जिनसे रिटेलर और उनके कॉन्टै ट डिटेल्स की मैपिंग में मदद मिलेगी और नजदीकी रिटेलर से किसी भी डिवाइस की डिलिवरी उपभो ताओं के घरों पर की जा सकेगी। टेक्नो की यह अनोखी पहल किसी जोन के लिए दिए गए सरकारी दिशा-निर्देशों को देखते हुए की जाएगी। इससे ग्राहक अपने घर से रिटेलर्स से जुडऩे और अपना मनपसंद ऑर्डर प्लेस करने में सक्षम होंगे।

इस समय कोविड-19 संकट से जंग के चलते सरकार ने अलग-अलग क्षेत्रों को जोन में बांटा है। हर जोन के लिए तय किए गए नियम कायदों का पालन करते हुए सभी ऑर्डर की डिलिवरी 24 घंटे में हो सकेगी। इसके लिए उपभो ताओं को किसी तरह का अतिरि त चार्ज नहीं देना पड़ेगा। ट्रांसियॉन होल्डिंग्स के सीईओ अरिजीत तालापात्रा ने टे नो की इस पहल पर कहा, हम ग्राहकों की जरुरतों पर फोकस करने वाले ब्रांड है।

यह भी पढ़ें-टेक्नो के डिजिटल अभियान ने कोविड-19 से मुकाबले में सरकार को सहयोग किया

टेक्नो के कई सेगमेंट फस्र्ट फीचर्स के साथ मिलने वाले लोकप्रिय स्मार्टफोन लोगों को उनके घर पर मुहैया कराए जा सकेंगे। इस समय कोविड-19 संकट से जंग के चलते सरकार ने अलग-अलग क्षेत्रों को जोन में बांटा है। हर जोन के लिए तय किए गए नियम कायदों का पालन करते हुए सभी ऑर्डर की डिलिवरी 24 घंटे में हो सकेगी। इसके लिए उपभो ताओं को किसी तरह का अतिरि त चार्ज नहीं देना पड़ेगा। ट्रांसियॉन होल्डिंग्स के सीईओ अरिजीत तालापात्रा ने टे नो की इस पहल पर कहा, हम ग्राहकों की जरुरतों पर फोकस करने वाले ब्रांड है।

टेक्नो के कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स के साथ मिलने वाले लोकप्रिय स्मार्टफोन लोगों को उनके घर पर मुहैया कराए जा सकेंगे।

इस संकट के समय व्य ितगत रूप से स्टोर में जाकर खरीदारी करना किसी भी ग्राहक के लिए काफी मुश्किल काम है। हम ग्राहकों को 35 हजार से ज्यादा रिटेलर्स के नजदीक लाने के लिए यह कदम उठा रहे हैं। डोर-स्टेप डिलिवरी एक नया लीड जेनरेशन मॉडल है, जिससे हम बिजनेस को जारी रखने का माहौल बना पाएंगे। इससे हमारे रिटेलर्स, ग्राहकों और सप्लाई चेन में शामिल सभी लोगों को मजबूती मिलेगी।

ये सभी कार्य सरकार द्वारा तय किए गए दिशा-निर्देशों और सलाह का पालन करते हुए किए जाएंगे। डोर स्टेप डिलिवरी सर्विस तत्काल प्रभावी हो जाएगी। इसके तहत टेक्नो के कई सेगमेंट फस्र्ट फीचर्स के साथ मिलने वाले लोकप्रिय स्मार्टफोन लोगों को उनके घर पर मुहैया कराए जा सकेंगे। इनमें कैमॅन 15, कैमॅन 15 प्रो और स्पार्क गो प्लस जैसे स्मार्टफोन के मॉडल शामिल है।