तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर फिर लगाए गंभीर आरोप

तेजस्वी यादव, Tejashwi Yadav
तेजस्वी यादव, Tejashwi Yadav

पटना। बिहार में राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव नीतीश सरकार पर ट्विटर के जरिए गोले दागते रहते हैं। चीन से पूरी दुनिया में फैले कोरोना वायरस से निपटने के लिए केन्द्र सरकार के साथ ही साथ राज्य सरकारें भी तमाम कोशिशें कर रही हैं । देश में संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है। फिर भी नए केस हर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं ।

तेजस्वी यादव नीतीश सरकार पर गोले दागते रहते हैं।

इस महामारी के दौर में जब हर कोई अपने घरों में कैद है विपक्षी पार्टियां संख्या पर निशाना साधने से बाज नहींआ रही हैं. कांग्रेस एक ओर जहां लगातार मोदी सरकार पर हमले कर रही है तो वहीं दूसरी ओर तेजस्वी यादव ने एक बार फिर कोरोना से लडऩे के लिए बिहार में बनाई गई रणनीति की आलोचना करते हुए कुछ सवाल पूछे. हालांकि तेजस्वी ने जो सवाल पूछे हैं उन्हें नजरअंदाज भी नहीं किया जा सकता है योंकि कोरोना टेस्टिंग में बिहार की स्थिति बेहतर नहीं है. उसे सं या बढ़ाने की बहुत जरूरत है।

तेजस्वी यादव ने कोरोना से लडऩे के लिए बिहार में बनाई गई रणनीति की आलोचना करते हुए सवाल पूछे

आपको बता दें कि तेजस्वी ने शनिवार को किए अपने ट्वीट मेंतीन अहम सवाल पूछे हैं। तेजस्वी ने लिखा है, या बिहार सरकार हमें बता सकती है। आज तक कितनी पंचायतें सैनिटाइज की गई हैं? अस्पताल की क्षमता को बढ़ाने के लिए या किया गया है? वेंटिलेटर और टेस्टिंग किट की या स्थिति है?