तेजिंदर पाल सिंह तूर ने शॉटपुट में टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ किया

तेजिंदर पाल सिंह तूर ने शॉटपुट में टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाई किया है। वहीं एशियन मेडलिस्ट दुत्तीचंद और जूनियर वल्र्ड चैंपियन मेडलिस्ट हिमादास के पास शुक्रवार से शुरू हो रहे नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ओलिंपिक क्वॉलिफाई करने का आखिरी मौका है।

तूर ने पटियाला में हुए ग्रां प्री में ओलिंपिक के लिए निर्धारित 21.10 मीटर दूरी से ज्यादा दूर शॉटपुट फेंक कर ओलिंपिक के लिए टिकट बुक किया। उन्होंने 21.49 मीटर गोला फेंका। इसके साथ ही वह 12 साल के एशियाई रिकॉर्ड को तोडऩे में सफल हुए।

यह रिकॉर्ड साउदी अरब के सुल्तान अब्दुल मजीद के नाम था। अब्दुल ने 2009 में 21.13 मीटर थ्रो किया था। तूर ने अपना नेशनल रिकॉर्ड भी तोड़ा। उन्होंने 2009 में 20.92 मीटर फेंक कर बनाया था। यही नहीं तेजिंदर का प्रदर्शन 2012 के लंदन ओलिंपिक और 2016 के रियो ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले एथलीट्स से बेहतर है।

तेजिंदर ने कॉम्पिटिशन के बाद कहा, मैं पहली बार ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई कर काफी खुश हूं। यह एशियाई और राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी है। ओलिंपिक क्वालीफाई करने पर मैं आश्चर्यचकित नहीं हूं, क्योंकि मैं 21.20 मीटर से 21.40 मीटर तक गोला फेंक रहा था।

यह भी पढ़ें-वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल : मैच का आज 5वां दिन, टीम इंडिया का टारगेट न्यूजीलैंड को बढ़त लेने से रोकना होगा