अनलॉक-1 में खुल गए मंदिर-मस्जिद, महाकाल से लेकर द्वारकाधीश तक उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Central government allowed to open religious places across the country
Central government allowed to open religious places across the country

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के चलते देश में चार चरणों के लॉकडाउन के बाद आज से जीवन को फिर से पटरी पर लाने की शुरुआत हो चुकी है। केंद्र सरकार द्वारा घोषित अनलॉक-1 का पहला चरण आज सोमवार से शुरू हो गया है। इसके तहत देश भर में धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति दे दी गई है। हालांकि सुरक्षा के लिए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। इसका ध्यान आपको रखना भी बहुत जरूरी है। आइए जानते हैं कि अनलॉक-1 के पहले दिन धार्मिक स्थलों पर कैसा माहौल दिखा।

श्री वराह लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर में कल से पूजा की अनुमति विशाखापट्टनम में श्री वराह लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर दोबारा खुलने से पहले तैयारियां जारी

फतेहपुरी मस्जिद में नमाज अदा-दिल्ली की कोरोना के प्रकोप के बीच गृह मंत्रालय द्वारा कुछ एहतियाती उपायों के साथ आज से पूजा स्थल खोलने की अनुमति देने के बाद भक्तों ने फतेहपुरी मस्जिद में नमाज अदा की।

श्री वराह लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर में कल से पूजा की अनुमति- विशाखापट्टनम में श्री वराह लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर दोबारा खुलने से पहले तैयारियां जारी। सभी भक्तों को कल सुबह 6 बजे से 7 बजे के बीच मंदिर में पूजा करने की अनुमति दी जाएगी।

तिरुपति में पहले दिन सिर्फ कर्मचारियों व स्थानीय लोगों को अनुमति-आंध्र प्रदेश का तिरुपति बालाजी मंदिर सोमवार को फिर से खुल गया है। हालांकि पहले दिन सिर्फ कर्मचारियों और स्थानीय लोगों को दर्शन की अनुमति होगी। 11 जून से यह सभी के लिए खुल जाएगा।

यह भी पढ़ें-केरल: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा, मुंह में लगी चोट के कारण हुई हथिनी की मौत

असम में खुले मंदिर-मस्जिद- असम में भी सोमवार से धार्मिक स्थल खुल गए। इस दौरान लोग दिशानिर्देशों का पालन करते हुए पूजा अर्चना करने आए। गुवाहाटी के शिव मंदिर का एक दृश्य, जहां श्रद्धालुओं को प्रवेश करने से पहले थर्मल स्कैनिंग से गुजरना पड़ा।

अहमदाबाद में इस्कॉन मंदिर में दो गेट खोले- गुजरात के अहमदाबाद में इस्कॉन मंदिर भी खोल दिया गया है। हालांकि प्रशासन ने बताया कि हमारे मंदिर के कुल चार गेट हैं जिसमें से सिर्फ दो गेट ही खोले गए हैं।

टोकन के हिसाब से 25 लोग ही अंदर आ सकते हैं। अगर टोकन खत्म हो जाता है तो बाकि के लोग अपनी बारी का इंतजार करते हैं।

द्वारकाधीश में सुबह से लगी कतार- गुजरात के द्वारका में द्वारकाधीश मंदिर में भी लोगों ने प्रार्थना करने पहुंचे। मंदिर के बाहर सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें दिखीं।

स्वर्ण मंदिर भी खुला-पंजाब के अमृतसर में हरमिंदर साहिब (स्वर्ण मंदिर) को भी श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है। सोमवार को सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य दिशानिर्देशों का पालन करते हुए यहां लोगों ने दर्शन किए।