
मुख्यमंत्री ने एहतियातन रद्द की सभी मुलाकातें
जयपुर। मुख्यमंत्री कार्यालय एवं निवास मैं 10 कार्मिकों की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के कारण मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एहतियात के लिए आगंतुकों सेे मुलाकातें रद्द कर दी है।
राज्य के अलग-अलग स्थानों से आने वाले आगंतुकों को मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय एवं निवास में सुरक्षाकर्मियों सहित विभिन्न कार्मिकों से सम्पर्क करना होता है। ऐसे में इन आगंतुकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने आगंतुकों से सभी मुलाकातें रद्द कर दी है।
मुख्यमंत्री ने आगंतुकों से सभी मुलाकातें रद्द कर दी है
मुख्यमंत्री ने राज्य के विभिन्न भागों से आने वाले नागरिक जोकि उनसे मुलाकात करने के इच्छुक हैं उनसे अनुरोध किया है कि फिलहाल कोरोना संक्रमण एहतियात के कारण आगंतुकों से मुलाकात संभव नहीं हो सकेगी।
अतः इस उद्देश्य से यात्रा नही करें। सभी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए कोरोना के प्रति जनता को सतर्क करने में सहयोग करें।