
श्रीनगर। श्रीनगर के नौगाम इलाके में सोमवार को आतंकियों ने सीआरपीएफ पार्टी पर गोलीबारी कर हमला कर दिया। लेकिन किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है। हमले के बाद आतंकी मौके से भाग गए। सुरक्षाबल पूरे इलाके को घेरकर आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान चला रहा है।
आईजी कश्मीर के मुताबिक श्रीनगर के नौगाम इलाके में आतंकियों ने 110 बीएन की सीआरपीएफ पार्टी पर गोलीबारी कर हमला कर दिया। सीआरपीएफ के जवानों ने तुरन्त मोर्चा संभालते हुए जवाबी गोलीबारी की। इस बीच आतंकी भगाने में सफल रहे।
हमले में किसी की जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। तलाशी अभियान के लिए आने-जाने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया गया है