टेस्ला के फाउंडर ने पेश किया 46.5 अरब डॉलर जुटाने का प्लान, डेट और कैश का मिक्स होगी फंडिंग

नई दिल्ली। टेस्ला के फाउंडर एलन मस्क अगर ट्विटर का अधिग्रहण करते हैं तो इसके लिए फंड कहा से लाएंगे? मस्क ने यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन के पास की अपनी नई फाइलिंग में इसका जवाब दिया है। मस्क ने बताया कि फंडिंग डेट और कैश का मिक्स होगी। 46.5 अरब डॉलर जुटाने का प्लान : इन्वेस्टमेंट बैंक मॉर्गन स्टेनली और अन्य लेंडर्स का ग्रुप डेट फाइनेंसिंग में 13 अरब डॉलर देंगे और 12.5 अरब डॉलर का लोन टेस्ला के स्टॉक पर मिलेगा। बचे हुए 21 अरब डॉलर इक्विटी फाइनेंसिंग से आएंगे। ऐसे में कुल 46.5 अरब डॉलर जुटाने का प्लान मस्क ने पेश किया है।

मस्क ने 14 अप्रैल को ट्विटर को खरीदने का ऑफर दिया था। मस्क ने कहा था कि ट्विटर में निवेश शुरू करने से एक दिन पहले के भाव से 54 प्रतिशत प्रीमियम पर 54.20 डॉलर प्रति शेयर के हिसाब से 100 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की पेशकश कर रहा हूं। मेरा प्रस्ताव मेरा सबसे अच्छा और अंतिम प्रस्ताव है और यदि इसे स्वीकार नहीं किया जाता है, तो मुझे एक शेयरधारक के रूप में अपनी स्थिति पर पुनर्विचार करने की जरूरत होगी। मस्क के पास ट्विटर की 9.2 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। 4 अप्रैल को इसकी जानकारी सामने आई थी।