हम भारतीय यात्रियों का स्वागत करने के लिए पूर्ण रूप से तत्पर : आयुधया

Chattan Kunjara Na Ayudhaya with Deepak Mehta Jaltedeep
Mr. Chattan Kunjara Na Ayudhaya Deputy Governor, Tourism Authority of Thailand (International Marketing - Asia and South Pacific Region) with Deepak Mehta Jaltedeep

चत्तान कुंजारा ना आयुधया , डिप्टी गवर्नर, टूरिजम अथॉरिटी ऑफ थाईलैंड (अंतर्राष्ट्रीय मार्केटिंग- एशिया एवं दक्षिण प्रशांत क्षेत्र) ने दी विशेष भेंट में जानकारियां

  • थाईलैंड पर्यटन उद्योग में है भारत का है विशेष स्थान
  • फ्री विजा ऑन अराइवल की तिथि बढ़ाने पर चल रहा है विचार
  • भारतीय व दुनिया भर के पर्यटक खौफ के बावजूद कर रहे है सुरक्षित थाईलैंड यात्रा

दीपक मेहता, दैनिक जलतेदीप, बैंकाक

चत्तान कुंजारा ना आयुधया , डिप्टी गवर्नर, टूरिजम अथॉरिटी ऑफ थाईलैंड (अंतर्राष्ट्रीय मार्केटिंग- एशिया एवं दक्षिण प्रशांत क्षेत्र) ने थाईलैंड टूरिज्म अपडेट ब्रीफिंग कार्यक्रम के बाद एक विशेष बातचीत में बताया कि थाईलैंड में वर्ष 2019 में भारतीय पर्यटकों की संख्या लगभग 20 लाख के आंकड़े तक पहुंच गई थी जो कि लगभग 25 प्रतिशत की वृद्धि थी। आयुधया ने बताया कि इससे थाईलैंड को 86,372 मिलियन थाई बॉत का राजस्व प्राप्त हुआ। कोरोना के चलते इस वर्ष इन आंकड़ो में गिरावट हो सकती है मगर हम पूरी तरह से आशांवित है कि हम अपने अच्छा लक्ष्य प्राप्त कर पायेगें। थाईलैंड में नए अवसरों और आकर्षण के बारे में चत्तान कुंजारा ना आयुधया ने उक्त जानकारी दी।

भारतीय शादी-समारोह के लिए हम विशेष रूप से तत्पर : आयुधया

आयुधया ने बताया कि हम भारतीय शादी-समारोह के लिए विशेष रूप से तत्पर है। उन्होंने कहा कि भारतीय पर्यटकों के लिए फ्री विजा ऑन अराइवल की तिथि को बढ़ाने के लिए भी विचार किया जा रहा है। थाईलैंड के पर्यटन में भारत का विशेष स्थान है। हम अब पूरी तरह से इस पर फोक्स कर रहे है। काफी भारतीय व दुनिया भर के पर्यटन खौफ और भय के माहौल के बावजूद यहां सुरक्षित यात्रा कर रहे है। जहां पूरी दुनिया वायरस का शोर मचा रही है। हम अपना काम व्यवस्थित तरीके से कर रहे हैं। हम कुछ बॉलीवुड हस्तियों और कुछ भारतीय क्रिकेटरों को भी यहां लाने की कोशिश कर रहा हूं। ताकि लोग वास्तविकता को देखें और विश्वास करें की सब कुछ सामान्य व सुरक्षित है।

Read This Also : ‘थाईलैंड सुरक्षित’ : कोरोना वायरस से लड़ने व जीतने के लिए पूरी तरह से तैयार एक देश

हम पूरे देश में लगातार जागरूकता के साथ काम कर रहे हैं। थाईलैंड पूरी तरह से सामान्य है। हालांकि चीनी पर्यटकों की कमी से काफी नुकसान होगा मगर भारत अभी हमारे लिए बड़ा बाजार है। जापान उसी तरह से खड़ा है। यूरोप, इटली,फ्रांस, जर्मनी को देखें। दो हफ्ते पहले बस सही था सब ठीक थे। लेकिन अब उनकी हालत देखिए। अब लोगों का वहां जाना तय नहीं है। भारत उस मामले में काफी सुरक्षित है। भारतीय पर्यटकों का स्वागत करने के लिए पूर्ण रूप से तत्पर है।