वंचित बच्चों के जीवन में बदलाव लाना सबसे बडा पुण्य

पूर्व केन्द्रीय मंत्राी भंवर जितेन्द्र सिंह ने कहा कि वंचित बच्चों के जीवन में बदलाव लाना सबसे बडा पुण्य का कार्य है। पूर्व केन्द्रीय मंत्राी श्री सिंह एवं श्रम राज्य मंत्राी टीकाराम जूली ने आज अलवर कृषि उपज मण्डी के पास नेक कमाई समूह द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य धारा से जोडे गए बच्चों को प्रोत्साहित किया एवं वहां पर जरूरतमंदों को घरेलू सामग्री भेंट की।

इस दौरान पूर्व केन्द्रीय मंत्राी श्री सिंह ने कहा कि नेक कमाई समूह द्वारा वंचित बच्चों के जीवन में बदलाव लाने का जो कार्य किया जा रहा है वह अनुकरणीय है। परिस्थितियों वश वंचित बालक असामाजिक गतिविधियों से जुडते हैं। उनको सकारात्मक वातावरण प्रदान कर मुख्य धारा से जोडकर उन्हें आगे बढने की राह प्रशस्त करना वर्तमान समय की बडी आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के माध्यम से वंचित बालकों के लिए छात्रावास का निर्माण कराया जाएगा जिसका संचालन स्वयंसेवी संगठनों के द्वारा किया जाएगा।

श्रम राज्य मंत्राी टीकाराम जूली ने कहा कि बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने से बडा कोई कार्य नहीं हो सकता। नेक कमाई समूह द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नेक कमाई समूह का सदस्य एवं श्रम मंत्राी होने के नाते वंचित बालकों के जीवन में बदलाव लाने का मेरा कर्तव्य है।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा श्रम विभाग के माध्यम से गरीब, वंचित, बेसहारा एवं भीख मांगने वालों के कल्याण के लिए कई योजनाएं संचालित की है। उन्होंने बताया कि भिक्षावृति से जुडे बालक-बालिकाओं एवं व्यक्तियों के लिए श्रम विभाग द्वारा भिक्षावृति छुडवाकर उनकी आयु एवं क्षमता के मद्देनजर कौशल विकास का प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोडा जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का मानना है कि भीख के लिए उठने वाले हाथ हुनरमंद होकर स्वावलम्बी बने।

कार्यक्रम में राष्ट्रपति भवन के विशेषाधिकारी श्री राजीव कुमार पाठक ने नेक कमाई समूह के द्वारा किए जा रहे कार्यों को अनुकरणीय बताया और समूह को बालकों के साथ राष्ट्रपति भवन आने के लिए आमंत्रित किया। अतिथियों ने रक्तदान शिविर में स्वैच्छिक रक्तदान करने वालों एवं कोरोना वॉरियर्स के रूप में कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्रा प्रदान कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम स्थल के पास स्थित कच्ची बस्ती में जरूरतमंद परिवारों को घरेलू सामग्री भेंट की। अतिथियों ने यहां पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम में बालक-बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। नेक कमाई समूह के कार्यकर्ताओं ने अतिथियों का आभार जताया। इस दौरान योगेश मिश्रा, ललित बेनीवाल, दिनेश किराड, दिनेश तनेजा, धर्मेन्द्र अदलक्खा एवं नेक कमाई समूह के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें-भाषा बोलचाल का माध्यम नहीं, संस्कार की वाहक : दिव्या चौधरी