
झालावाड़ जिले की सबसे बडी पंचायत समिति सुनेल की उन्हेंल ग्राम पंचायत के गांव कदरनागर में श्मशान घाट जाने के लिए न ही कोई सड़क है न कोई ढंग का रास्ता। ऐसे में किसी की मौत हो जाने पर मुर्दे को श्मशान घाट ले जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
दूसरी ओर श्मशान घाट की हालत और भी बदतर है। टिन लगे हुए हैं वह भी जर्जर हो गए। मुर्दों को श्मशान घाट में अंतिम संस्कार के लिए ठीक से व्यवस्था नहीं नसीब हो रही है। अति कर्मियों द्वारा श्मशान घाट की जमीन को भी नहीं छोड़ा उस पर भी उन्होंने अतिक्रमण कर लिया। जिसकी शिकायत लगातार ग्रामीणों ने की। बावजूद इसके कोई सुधि लेने वाला नहीं है।
दरअसल, हरि सिंह बने सिंह शंभू सिंह राधेश्याम कैलाश चंद बंशीलाल बाबूलाल समेत कई ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार की शाम को एक महिला को जहरीले कीड़े से काटने से मृत्यु हो गई थी। जिसके दाह संस्कार के लिए ग्रामीणों को पॉलिथीन, केरोसिन ,पेट्रोल तथा ट्यूब टायरों का इस्तेमाल लकड़ी की जगह करना पड़ा। इसी दौरान बारिश भी होती रही यह समस्या टीन शेड नहीं होने के कारण उत्पन्न हुई।
यह भी पढ़ें-दिव्यांग ने रक्तदान कर दिया जागरूकता का संदेश