शिक्षा सहकारी सभा 696 बारां का लाभांश 2500 सदस्यों में वितरित हुआ

बारां, 24 दिसंबर। शिक्षा विभाग कर्मचारीगण सहकारी सभा लि. 696, कोटा-बारां का सत्र 2018-19, 2019-20 एवं 2020-21 की लाभांश आर्यवाटिका बारां में दूसरे दिन भी वितरित किया गया। गत दो दिवसों में लगभग 2500 सदस्यों को लाभांश के चैक वितरित किए गए।

शाखा कार्यालय बारां के प्रबंध संचालक भूपेंद्र नागर ने बताया कि बारां की भांति कोटा में भी राउमावि मल्टीपरपज स्कूल में 25 दिसंबर से लाभांश चैक द्वारा वितरण कार्य जारी रहेगा। लाभांश वितरण के दौरान संस्था अध्यक्ष संध्या राठौड, संचालक जयप्रकाश गौतम, पूनम गौत्तम, उमेश मीणा, महेंद्र नागर, मनोज श्रृंगी, सुरेश गौतम उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- सरकारी स्कूल में कम्प्यूटर लैब, विद्यार्थियों को नि:शुल्क प्रशिक्षण सभी विद्यार्थियों को गर्म जैकेट वितरित