राज्यपाल ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने पर लोक गायक मामे खान को बधाई दी

जयपुर। राज्यपाल कलराज मिश्र ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर चलकर देश और प्रदेश का गौरव बढ़ाने के लिए राजस्थानी लोक गायक मामे खान को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि श्री मामे खान अंतर्राष्ट्रीय स्तर के इस प्रख्यात फिल्म महोत्सव में यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय लोक कलाकार बने हैं, यह सबके लिए गर्व की बात है।

मामे खान राजस्थान के लोक गायक हैं। वह लक बाय चांस , आई एम , नो वन किल्ड जेसिका, मिर्ज्या और सोनचिरैया जैसी कई हिंदी फिल्मों के लिए अपनी आवाज़ दे चुके हैं। खान को कोक स्टूडियो, एमटीवी (दूसरे सीज़न) में अमित त्रिवेदी के साथ चित्रित किया गया था, दोनों ने चौधरी ट्रैक का प्रदर्शन किया। उन्हें ग्लोबल इंडियन म्यूजिक एकेडमी अवार्ड्स (जीआईएमए) 2016 में सर्वश्रेष्ठ लोक एकल पुरस्कार भी मिल चूका है।