
- शहर की सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप से दुरूस्त करने के दिये निर्देष
- अधिकारी सकारात्मकता एवं समन्वय से करे कार्य, लापरवाही नहीं होगी बर्दाष्त
- आगामी मानसून को देखते हुये नाला सफाई, सीवर सफाई एवं कन्ट्रोल रूम बनाने के दिये निर्देष
- निगम द्वारा संधारित पार्को में खुले बिजली के तारों को किया जाये दुरूस्त जिससे न हो हादसे
- अग्निषमन शाखा से सम्बन्धित अधिकारियों को वायरलैंस पर अलर्ट रहने के दिये निर्देष
जयपुर। नगर निगम ग्रेटर आयुक्त महेन्द्र सोनी ने जोन उपायुक्त एवं मुख्यालय में पदस्थापित उपायुक्तों की मंगलवार को 3 घंटे से अधिक मैराथॉन मीटिंग लेकर निगम प्रषासन के अधिकारियों को आवष्यक दिषा-निर्देष दिये। सोनी ने कहा कि काम में किसी भी तरह की कौताही बर्दाष्त नहीं की जायेगी। सभी अधिकारी कर्मचारी सकारात्मकता एवं समन्वय से कार्य करें। सोनी ने उपायुक्त स्वास्थ्य को सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिये गति प्रदान करने के निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि आगामी मानसून को देखते हुये उसकी तैयारी अभी से की जानी चाहिये। जिससे मानसून सीजन में अनावष्यक परेषानी जनता कोना हो। उन्होंने सम्बन्धित उपायुक्त को नाला सफाई, सीवरेज आदि की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के निर्देष दिये।
प्रषासन शहरों के संग अभियान के तहत गति प्रदान करने के भी निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि लंबित आवेदनों का शीघ्र निस्तारण कर ज्यादा से ज्यादा पट्टे प्रदान कर आमजन को लाभ प्रदान किया जाये। सोनी ने एनयूएलएम शाखा से जुड़ी सभी योजनाओं की जानकारी ली तथा प्रगति बढ़ाने के निर्देष दिये। श्री सोनी ने इस अवसर पर शहरी रोजगार गांरटी योजना के क्रियान्वन के बारे में भी विस्तृत चर्चा कर कार्य योजना बनाने के निर्देष दिये। उन्होंने अस्थाई एवं स्थाई अवैध अतिक्रमणों की जानकारी ली तथा उन्हें सम्बन्धित अधिकारियों को हटाने के निर्देष भी दिये। इसके साथ ही राजस्व अर्जन तथा यूडी टैक्स अर्जन में भी गति लाने के भी निर्देष दिये।
फायर शाखा के सम्बन्धित अधिकारियों को वायरलैंस पर अर्लट रहने के निर्देष दिये जिससे किसी भी अनहोनी घटना के घटने पर तत्काल बचाव राहत कार्य शुरू किया जा सके। इसके साथ ही उन्होंने हिंगौनिया गौषाला की स्थिति आवारा पषुओं को पकड़ने, गार्डन में खुले पड़े बिजली के तारों को ठीक करने तथा आगामी मानसून को देखते हुये कन्ट्रोल रूम बनाने आदि के बारे में विस्तृत रूप से अधिकारियों के साथ चर्चा कर आवष्यक दिषा-निर्देष दिये। बैठक में सभी जोन उपायुक्त एवं मुख्यालय पर पदस्थापित उपायुक्त उपस्थित रहे।