मालवाहक जहाज को निकालने के बाद 25 भारतीय कू्र मेंबर्स का स्वास्थ्य ठीक बताया गया

स्वेज नहर में 6 दिन तक फंसे रहे मालवाहक जहाज को निकालने के बाद कू्र मेंबर्स के स्वास्थ्य की जांच हुई। इसपर सवार सभी 25 भारतीय कू्र मेंबर्स का स्वास्थ्य ठीक बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जर्मन कंपनी बर्नहार्ड शल्ट शिपमैनमेंट ने स्वास्थ्य जांच के बाद फिलहाल कू्र मेंबर्स में किसी भी तरह का बदलाव नहीं करने का फैसला लिया है।

शिप के फंसने के चलते नहर में ट्रैफिक जाम लग गया था। इससे 150 से ज्यादा मालवाहक जहाज फंस गए थे। इनमें तेल, कॉफी समेत अन्य जरूरी उत्पाद थे। समय से माल की सप्लाई न होने से करीब 50 हजार मिनियन डॉलर का नुकसान हुआ। हर घंटे 400 मिलियन डॉलर के नुकसान का अनुमान लगाया गया।

इस पूरे मामले की जांच शुरू हो गई है। इस बीच, भारत के डायरेक्टरेट जनरल ऑफ शिपिंग अमिताभ कुमार ने कहा, चूंकि भारतीय कू्र को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है, इसलिए फिलहाल इस मामले में हम किसी तरह का कोई दखल नहीं कर रहे हैं।

इंटरनेशनल मेरिटाइम ऑर्गनाइजेशन के हिसाब से दुर्घटना का शिकार हुए किसी भी जहाज के मामले में उसके कन्वेंशन के मुताबिक जांच होनी होती है। इस जहाज के मामले में भी ऐसी ही जांच की जाएगी।

यह भी पढ़ें- इमरान खान ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, भारत के साथ अच्छे रिश्तों की उम्मीद जताई