
जयपुर। प्रदेश में कुछ दिनों पहले हुई बारिश के बाद अब अचानक मौसम बदल गया है। आमजन को फरवरी माह की शुरुआत में ही गर्मी का अहसास होने लगा है। प्रदेशभर में अब केवल सुबह-शाम की ठंड रह गई है। वहीं मौसम विभाग ने आगामी दिनों में सूर्य की तपिश बढऩे की संभावना जताई है। प्रदेश में फिलहाल मौसम शुष्क बना हुआ है। दिन में तेज धूप के कारण गर्मी के मौसम जैसा अहसास होने लगा है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक कई शहरों मे अगले सप्ताह से दिन का तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है।
फिलहाल, राजधानी जयपुर समेत प्रदेश भर के विभिन्न जिलों में आसमान साफ है। पिछले 24 घंटे में दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी हुई है। रविवार को दिन में भीलवाड़ा, डबोक, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर,चूरू, डूंगरपुर, चित्तौडगढ़़ और जालोर का पारा 30 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया। वहीं बीती रात डूंगरपुर, बूंदी, टोंक, धौलपुर, श्रीगंगानगर,बीकानेर, बाड़मेर, जयपुर, अलवर, वनस्थली और अजमेर का पारा 10 डिग्री सेल्सियस से अधिक मापा गया।
राजधानी जयपुर में दिन में धूप में तेजी बनी रही जिससे सर्दी की जगह गर्मी महसूस की गई। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक अगले सप्ताह तक प्रदेश में फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम का मिजाज बदल सकता है। इससे सुबह-शाम ठंड का असर तेज रहेगा। मौसम विभाग ने फिलहाल मौसम साफ रहने की संभावना जताई है।