रमजान का पवित्र माह शुरू, पहला रोज़ा आज से

जयपुर। चांद दिखने के साथ ही बुधवार से रमजान मुबारक 2021 का आगाज हो गया। इस्लाम में रमजान की बड़ी अहमियत है और यह इस्लाम के पांच स्तंभों में से एक है। मुस्लिम बाहुल्य इलाकों लोगों में पहले रोजे की खुशी देखी गई। इस बार माहे रमजान में चार जुम्मे की नमाज पढी जायेगी। चांद दिखने पर 13 मई को ईद मनाई जायेगी। पहला जुमा 16 अप्रेल को होगा।

उलेमा बताते हैं कि पैगंबर ए इस्लाम ने भी फरमाया है कि जहां बीमारी या वबा (महामारी) फैली हो वहां दूसरे लोग न जाएं और वहां के लोग भी दूसरी जगह न जाएं। वर्तमान समय में कोरोना के दौरान भी हालात बिल्कुल वैसे ही हैं। ऐसे में जरूरी है कि रमजान के दौरान मस्जिदों में भीड़ इकट्ठा करने से बचें। घरों में इबादत करें। बिना जरूरत के घर से न निकलें और बाजारों में न भीड़ लगाएं और न ही भीड़ का हिस्सा बनें। कोरोना से बचने के लिये ये बेहद जरूरी है।