करुणालय सोशियल वेल्फेयर फाउंडेशन ने जरुरतमंद बालिकाओं के सहायतार्थ दी राशि

जोधपुर। करूणालय सोशल वेल्फेयर फाउंडेशन जोधपुर द्वारा “एज्युकेट गर्ल्स” प्रोजेक्ट लाॅच किया गया। इस प्रोजेक्ट के तहत आज दक्षिण जोन वार्ड 38 के बासनी स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की दस गरीब बालिकाओं (जिनके माता-पिता में से कोई एक नहीं है) की परिक्षा फीस आदिे के लिए सहायता राशि 5050/- रुपये के चेक प्रधानाध्यापक भंवरसिंह परिहार को फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा प्रदान किये गये। जिससे ये बालिकाऐ अपनी शिक्षा को निरंतर जारी रख पायें। साथ ही फाउंडेशन की तरफ से एन 95 मास्क एवम् पर्यावरण फ्रेंडली सेनेटरी पैड भी प्रदान किये गये। 

इन सेनेटरी पैड को 70 बार तक दुबारा उपयोग किया जा सकता है। इसके उपयोग से निजी् स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, पर्यावरण भी साफ सुथरा रखने में मदद मिलेगी और बच्चियों को स्कूल आने में भी आसानी होगी। फाउंडेशन के प्रतिनिधि ने बताया कि हमारा लक्ष्य ऐसी 1000 गरीब बालिकाओं को शिक्षा सहायता मुहैया कराने का है, जिनके माता या पिता नहीं हैं। 

इस अवसर पर वरिष्ठ सेवानिवृत्त व्याख्याता विजयपाल सिंह, समाजसेविका चन्द्रावती, राजेन्द्र सिंह माहुर, प्रधानाचार्य भंवरसिंह परिहार, व्याखयाता सीमा चोधरी, शिक्षक भवरलाल काला, सोहन आदि महानुभाव उपस्थित थे।

यह भी पढ़े: राज्यसभा में आमने-सामने हुए सिंधिया और दिग्विजय, तो लगने लगे ठहाके