
कोरोना वायरस की दूसरी लहर और महाराष्ट्र में लगे लॉकडाउन की वजह से आलिया भट्ट स्टारर गंगूबाई काठियावाड़ी के मेकर्स को हर दिन करीब 3 लाख रुपए का नुकसान हो रहा है। रिपोर्ट्स में फिल्म की प्रोडक्शन टीम से जुड़े सूत्रों के हवाले से यह दावा किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि फिल्म की महज तीन दिन की शूटिंग बाकी रह गई है। यह आलिया भट्ट पर फिल्माए गए एक गाने के बैकग्राउंड का हिस्सा है। जिस वक्त शूटिंग रुकी, तब तक संजय लीला भंसाली इसे पूरा करने की कगार पर पहुंच चुके थे।
रिपोर्ट में आगे दावा किया गया है कि मेकर्स को फिल्मसिटी में सेट तब तक बनाए रखना होगा, जब तक कि फिल्म की बची हुई शूटिंग पूरी नहीं हो जाती है।

सेट को टूटने से बचाने के लिए को-प्रोड्यूसर्स संजय लीला भंसाली और जयंतीलाल गड़ा को हर दिन लगभग 3 लाख रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं। यह सेट को फिर से बनाने की तुलना में कम खर्चीला है। इसलिए मेकर्स यह घाटा उठाने को तैयार हैं।
यह भी पढ़ें-इस गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं सुमोना, चौथी स्टेज पर पहुंची