
बारां। इनरव्हील क्लब बारां ने ऑनलाइन जूम पर अपनी अधिकारिक यात्रा चंदा ठाकुरिया के निवास स्थान पर संपन्न की। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती जी की प्रतिमा पर माला व कैंडल लगाकर की। दो मोमबत्ती जलाकर वह जो हमारी मित्रता व सेवा का प्रतीक है। आईएसओ रेखा व्यास द्वारा इनरव्हील प्रार्थना प्रस्तुत की गई। सुमन गोयल द्वारा अतिथियों के स्वागत के लिए स्वागत गान नृत्य द्वारा प्रस्तुत किया गया।
अध्यक्ष चंदा ठाकुरिया ने स्वागत भाषण दिया और पूरे वर्ष में किए जाने वाले समाजसेवी कार्य वह प्रोजेक्ट के बारे में बताया। सचिव विनीता विजय द्वारा जुलाई व अगस्त के 2 महीने के सारे प्रोजेक्ट की रिपोर्ट पढ़कर सुनाई। आईएसओ रेखा दाधीच, प्रेरणा शर्मा से चेयरमैन ने 2 महीने का लिखित ब्यौरा पूछा।
चेयरमैन विजिट पर होने वाली सेवा कार्यों में दो कार्यक्रम किए गए। अनाथ आश्रम बाल टैगोर ग्रहके बच्चों को स्कूल बेग, कॉपी, पांच पेन के सेट, पेंसिल रबर, जनरल नॉलेज की किताब सभी बच्चों को आश्रम में भिजवाई गई। इस कार्यक्रम में सहयोग ललिता टोंगिया के पोते यथार्थ व हार्दिक टोंगिया द्वारा किया गया।
दूसरे कार्य में ठेला गाड़ी चलाने वाले को बड़ी अंब्रेला जिस पर इनरव्हील क्लब बारां नाम का नाम लिखा कर पांच छाता सुमन गोयल द्वारा दिए गए जिससे उन लोगों को गर्मी में धूप से, बारिश में अपना व थैले पर रखा सामान का बचाव कर सकें इस उद्देश्य से दिए गए।
मुख्य अतिथि महोदया राखी जी देसाई मेहसाना का परिचय आई,पी,पी सुमन गोयल द्वारा पढ़ा गया। डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन साहिबा राखी देसाई ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें क्लब के सेवा कार्य के साथ हमें एक दूसरे के रिश्तो को मजबूत बनाना चाहिए।
छोटे से कार्य द्वारा भी यदि किसी के चेहरे पर मुस्कान लाना हमारा उद्देश्य होना चाहिए और कोरोनाकाल में हम भारतीय गृहिणियों के पास रसोई की सामग्री से ही रोग भगाने के कारगार नुस्खे बताएं और अपनी दिनचर्या में उनका लाभ ले सके।
डिस्ट्रिक्ट सेक्रेट्री, कोटा की स्वाति गुप्ता ने डिस्ट्रिक्ट के सेवा कार्यों की रिपोर्ट पढ़कर सुनाई। कार्यक्रम का सफल संचालन शायराना अंदाज से क्लब चार्टर प्रेसिडेंट ललिता जी टोंगिया ने किया। जिससे राखी जी, स्वाति जी के साथ सबका मन मोह लिया।
कार्यक्रम में बिंदु मारु, चित्रा जैन, सीमा अग्रवाल, मृदुला मारू, चारू गुप्ता, सुधा गोयनका, अनीता सेठी, बबीता ठाकुरिया, विनीता विजय, रेखा दाधीच, सुमन गोयल, एवं सभी पदाधिकारियों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। क्लब सदस्य एक जैसे परिधान रेड कलर की साड़ी में आए। कोषाध्यक्ष प्रेरणा शर्मा ने सभी सदस्य को धन्यवाद ज्ञापित किया। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम को गौरवमयी संपन्नता प्रदान की गई।
यह भी पढ़ें-जैनाचार्य शुभचंद्र महाराज का तीसरा स्मृति दिवस तप-त्याग पूर्वक मनाया गया