ऑक्सीजन को लेकर कम नहीं हो रही दिल्ली सरकार की मुश्किलें, अभी लगानी होगी केन्द्र सरकार ने गुहार

दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती मरीज इस वक्त हर घंटे अपनी सांसों को चलाए रखने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। दिल्ली सरकार रोजाना अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी का आंकड़ा जारी कर केंद्र को जानकारी देती है।

उसके बाद पूरे दिन सोशल मीडिया के जरिए केंद्र से ऑक्सीजन की आपूर्ति करने का सिलसिला चलता है। रात होते-होते अस्पतालों में कुछ घंटों की ऑक्सीजन बचती है तो ऑक्सीजन का एक टैंकर पहुंच जाता है।

एक दिन का संकट खत्म होता है, लेकिन फिर दूसरे दिन के लिए लड़ाई। हालांकि कई दिनों से चल रही यह कोशिश कुछ तो रंग लाई।

दिल्ली सरकार के लिए ऑक्सीजन का कोटा बढ़ा दिया गया है। मौजूदा 378 मीट्रिक टन से बढ़ाकर यह 480 टन कर दिया गया है। अभी और कोटा बढ़ाने के लिए दिल्ली सरकार केंद्र पर दबाव बनाती रहेगी।

यह भी पढ़ें-बंगाल चुनाव : आज छठे चरण के लिए वोटिंग जारी, 43 सीटों पर हो रहा मतदान