बारिश ने विंडीज की मुश्किल बढ़ाई

क्रिकेट

सिराज ने एक ओवर में खत्म किया मैच

भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरा वनडे मैच डकवर्थ लुइस नियम के तहत 119 रन से जीत लिया और सीरीज भी 3-0 से अपने नाम की। पहली पारी के दौरान दो बार बारिश के चलते खेल रुका और टीम इंडिया सिर्फ 36 ओवर ही खेल पाई। वनडे में कैरिबियाई टीम का खराब प्रदर्शन जारी है। इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 225 रन का बड़ा स्कोर बनाया। पहली पारी के दौरान दो बार बारिश के चलते खेल रुका और टीम इंडिया सिर्फ 36 ओवर ही खेल पाई। डकवर्थ लुइस नियम के तहत वेस्टइंडीज के सामने 35 ओवर में 257 रन का लक्ष्य था। इसके दबाव में एक बार कैरिबियाई बल्लेबाज बिखर गए और पूरी टीम 26 ओवर में 137 रन बनाकर सिमट गई।


इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया था। इसी का फायदा उन्हें डकवर्थ लुइस में मिला और वेस्टइंडीज के सामने काफी मुश्किल लक्ष्य रखा गया। बड़े लक्ष्य के दबाव में वेस्टइंडीज ने दूसरे ओवर में ही दो अहम विकेट गंवा दिए और यहीं से उनकी हार तय हो गई थी। हालांकि, आधिकारिक रूप से भारत को जीतने में दूसरी पारी के 26 ओवर लग गए, लेकिन सही मायने में टीम इंडिया दूसरे ओवर में ही यह मैच जीत चुकी थी।

मैच के टर्निंग प्वाइंट

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शिखर धवन और शुभमन गिल की जोड़ी ने शानदार शुरुआत की। पिच धीमी थी और नए बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान नहीं था। ऐसे में दोनों ने क्रीज पर जमकर बल्लेबाजी की और लगभग पांच रन प्रति ओवर की गति से रन बनाए। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 113 रन जोड़ भारत की जीत तय कर दी थी।

धवन के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर ने भी शानदार बल्लेबाजी की और वेस्टइंडीज को वापसी का मौका नहीं दिया। बारिश के बावजूद गिल की एकाग्रता नहीं टूटी और वो क्रीज पर रहकर रन बनाते रहे। इस मैच में दो बार बारिश आई और जब बारिश आई तो भारत अच्छी स्थिति में था। इसका फायदा टीम इंडिया को मिला और वेस्टइंडीज के सामने मुश्किल लक्ष्य रखा गया।

सिराज ने अपने पहले ही ओवर में काइल मार्यस और शमराह ब्रूक्स को आउट कर दिया। बिना कोई रन बनाए, वेस्टइंडीज के दो विकेट गिर गए थे और यहीं से भारत की जीत तय हो गई थी। शाई होप और ब्रेंडन किंग ने 47 रन की साझेदारी कर विंडीज को मैच में वापस लाने का प्रयास किया, लेकिन वो सफल नहीं हुए और भारत बड़े अंतर से मैच जीत गया।

यह भी पढ़ें : गिल ने मैदान के बाहर मार दी गेंद