
जयपुर। जवाहर कला केंद्र के रंगायन सभागार में मार्तण्ड कल्चरल सोसायटी के तत्वाधान में ‘सांझ सुरो की’ गीत, गज़ल का आयोजन हुआ। मार्तण्ड कल्चरल सोसायटी के अध्यक्ष मधु नायक ने बताया कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रज्वलित के साथ हुई। ‘सांझ सुरो की’ गीत, गजल की इस संध्या पर शहर के प्रमुख कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मशहूर गजल गायक राजेंद्र जडेजा द्वारा गाए गीत और गजलों “वो कागज की कश्ति वो बारिश का पान”, ओ चंद्रा इश्क बड़ा हरजाई, शाम के वक्त जब जाम नजर आया, उसने जब प्यार से मेरी तरफ देखा, का संगीत प्रेमियों ने खूब आनंद लिया और कलाकारों की सराहना की। जवाहर कला केंद्र का मंच एक बार फिर से कला और संस्कृति का केंद्र बन गया, जहां लोगों ने संगीत की महक में डूबकर एक यादगार शाम बिताई। इस संध्या ने संगीत प्रेमियों के लिए एक अद्वितीय अनुभव प्रदान किया, जो लंबे समय तक याद रखा जाएगा।