आमजन को संवेदनशील, पारदर्शी और जवाबदेह सुशासन देने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्धता के साथ जुटी हुई:- जिला कलेक्टर

प्रशासन गांवों के संग अभियान के शिविर ग्रामीणों के लिए मन की मुराद पूरी करने वाले धाम के रूप में लोकप्रियता पाते जा रहे हैं। यही कारण है कि ये शिविर ग्राम्यांचलों में राहत और लोक मंगल के उत्सव के रूप में अपनी पहचान कायम करते जा रहे हैं और ग्रामीणों की भागीदारी का ग्राफ उत्तरोत्तर बढ़ने लगा है।

ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर आयोजित इन शिविरों में ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र कल्याण एवं विकास से जुड़े 22 विभागों के कार्यों का संपादन और समस्याओं के निस्तारण का दौर बना हुआ है। एक ही छत के नीचे अपने सारे सोचे हुए कामों के पूरा होने की खुशी ग्रामीणों के चेहरों से अच्छी तरह पढ़ी जा सकती है। बुधवार को पंचायत समिति भवानीमंडी की ग्राम पंचायत भीलवाड़ी में प्रशासन गांव के संग अभियान का शिविर आयोजित किया गया। शिविर का जिला कलेक्टर हरिमोहन मीणा ने निरीक्षण कर उपस्थित विभागों के कार्यों का जायजा लिया एवं उपस्थित अधिकारियों और लाभार्थियों से संवाद किया ।

शिविर मे प्रभारी उपखंड अधिकारी गिरधर बेनीवाल, प्रधान सुल्तान सिंह चौहान, पूर्व विधायक मदनलाल वर्मा, विकास अधिकारी राजीव तोमर, पीसीसी सदस्य सुरेश गुर्जर, गुर्जर समाज पूर्व अध्यक्ष सूरत राम गुर्जर, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष नारायण सिंह, नगर पालिका उपाध्यक्ष अनिल वर्मा, सरपंच बाली बाई सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। शिविर में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि आमजन को संवेदनशील, पारदर्शी और जवाबदेह सुशासन देने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्धता के साथ जुटी हुई है। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से आह्वान किया कि वे राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ प्रशासन गांव के संग अभियान का पूरा लाभ उठाएं।

यह भी पढ़ें-सेवानिवृत्त कर्मचारी अधिकारी एवं वरिष्ठ नागरिक का दीपावली मिलन समारोह संपन्न