डॉक्टर की अनुपस्थिति के चलते रोगियों ने किया प्रदर्शन

झुंझुनूं। दुर्गा देवी खेतान राजकीय शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिटी डिस्पेंसरी गांधी चौक के हालात इन दिनों खराब होते जा रहे हैं। डिस्पेंसरी में प्राथमिक उपचार के लिए आने वाले लोगों को चिकित्सक नहीं मिलने के कारण निराश होकर ही लौटना पड़ रहा है।

बुधवार को सिटी डिस्पेंसरी में रोगियों को किसी भी डॉक्टर के नहीं मिलने पर पार्षद मनोज सैनी के नेतृत्व में नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। पार्षद ने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं में अच्छी पोजिशन पर आई गांधी चौक डिस्पेंसरी की व्यवस्था इन दिनों खराब हो गई है। यहां चिकित्सक और स्टाफ कर्मी अपनी मर्जी के मालिक है।

जिससे शहर और आसपास के गांवों से इलाज के लिए आने वाले लोगों को स्वास्थ्य लाभ नहीं मील पाता है। भवन के ट्रस्टी जगदीश प्रसाद जांगिड़ ने भी बताया कि इस सम्बंध में अधिकारियों से मोबाइल पर बात करने की कोशिश की लेकिन किसी ने रिस्पांस नहीं दिया।

यह भी पढ़ें-आमजन को संवेदनशील, पारदर्शी और जवाबदेह सुशासन देने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्धता के साथ जुटी हुई:- जिला कलेक्टर