प्रदेश में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, मावठ होने की भी संभावना

राजस्थान में बीते एक सप्ताह से लगातार गिर रहा सर्दी का असर फिलहाल इस सप्ताह के अंत तक बना रहेगा। लेकिन शुक्रवार या शनिवार यानी 12 दिसंबर को मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने प्रदेश में एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के आने की संभावना जताई है, जिससे न केवल प्रदेश में बादल छाएंगे। बल्कि मावठ होने की भी संभावना है। इसके बाद प्रदेश में एक बार फिर सर्दी जोर पकड़ने लगेगी।

आज तापमान की बात करें तो जयपुर सहित कई शहरों में न्यूनतम तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। जयपुर के मौसम की बात करें तो यहां मौसम पूरी तरह साफ रहा। हालांकि, रात का तापमान में 2.4 डिग्री की गिरावट जरूर हुई, जिससे सर्दी का प्रभाव मामूली बढ़ा। जयपुर के अलावा गंगानगर, अजमेर, फलौदी में तापमान में मामूली गिरावट आई। जबकि जोधपुर, बीकानेर और माउंटआबू में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हुई है। मौसम विभाग से जारी रिपोर्ट को देखें तो पिछले एक सप्ताह से जो तापमान में इस तरह का उतार-चढ़ाव का दौर बना हुआ है, जो आगे भी 4 दिन तक जारी रहेगा।

जयपुर 13.6, अजमेर 13.5, भीलवाड़ा 10.8, पिलानी 10.5, सीकर 9, कोटा 13.8, सवाई माधोपुर 13.6, उदयपुर 11.6, बाड़मेर 16.3, पाली 14.4, जैसलमेर 14.8, जोधपुर 16.2, माउंट आबू 5, फलौदी 13.8, बीकानेर 13.6, चूरू 9.5 और श्रीगंगानगर में आज का न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।