
नई दिल्ली । विश्व स्वास्थ्य संगठन के विशेष दूत डेविड नबारो ने लॉकडाउन का फैसला जल्दी लेने के भारत के कदम की सराहना की है । उन्होंने कहा कि इसने महामारी के प्रकोप को तीव्र होने से बचा लिया है ।
नबारो बेन्नेट युनिवर्सिटी की ओर से आयोजित कोविड-19 पर आयोजित ग्लोबल कॉन्फ्रेंस में विश्व स्वास्थ्य संगठन के दूत के बतौर हिस्सा ले रहे थे। नबारो ने कहा कि इस समय का उपयोग क्षमताओं के निर्माण तथा लोगों को संभावित संकट के प्रति आगाह करने में किया जा सकता है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के विशेष दूत डेविड नबारो ने भारत के लॉकडाउनकी सराहना की
उन्होंने कहा कि भारत में लॉकडाउन को खत्म करते समय बहुत सेलेक्टिव और केयरफुल रहना होगा। इससे पहले उन उपायों पर काम करने की आवश्यकता है, जो यह सुनिश्चित करें कि हॉटस्पॉट इलाकों में रहने वाले लोग नई जगहों पर जाना और बीमारी फैलाना नहीं शुरू कर देंगे।
यह भी पढ़ें-पुतिन से हाथ मिलाने वाला डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव
नबारो ने कहा कि कोई भी देश नहीं चाहता कि उसके यहां बहुत लंबे समय तक लॉकडाउन जारी रहे जबकि यह अपरिहार्य न हो।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा इसने महामारी के प्रकोप को तीव्र होने से बचा लिया
उन्होने कहा कि इसलिए फिलहाल सबसे अच्छी चीज यह है कि कोरोना के पॉजिटिव मामलों को डिटेक्ट करने और संक्रमित लोगों को आइसोलेट करने की कम्युनिटी लेवल क्षमता को विकसित किया जाए।
नबारो ने कहा कि कोरोना का वैक्सीन बनाना आसान नहीं है। इतना ही नही, इतनी अधिक मात्रा में वैक्सीन बना पाना भी संभव नहीं है कि एक छोटे से अंतराल में दुनिया भर के लोगों का टीकाकरण किया जा सके।